Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के सफल परिचालन के बाद अब हरियाणा में भी इसके परिचालन को लेकर सहमति बन गई है। बता दें कि हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने इसे लेकर मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि Namo Bharat Train के शुरू होने के बाद दिल्ली से हरियाणा की पहुंच और आसान हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इससे रोजगार और रियल्टी सेक्टर में मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा स्टेशनों को लेकर भी सहमति बन गई है।
Namo Bharat Train शुरू होने के बाद रोजगार क्षेत्र में आएगी बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नमो भारत ट्रेन के लिए 34000 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि नमो भारत ट्रेन के परिचालन से हरियाणा के रोजगार क्षेत्र में बढ़ोतरी की उम्मीद है। RRTS के नए स्टेशन खुलने के बाद ऑटो चालकों से लेकर खाने पीने वाले वेंडरों तक कई क्षेत्रों में रोजगार वृद्धि की उम्मीद है।
नमो भारत ट्रेन शुरू होने के बाद रियल्टी सेक्टर में बढ़ेगी मांग
जिन स्टेशनों पर आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशन प्रस्तावित किए गए है, उन्हें जगहों पर रियल्टी सेक्टर के तहत मांग बढ़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि Namo Bharat Train स्टेशन के आस पास कई खाने पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट और होटल भी बनाए जाएंगे जिससे रियल्टी सेक्टर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
मी़डिया रिपोर्टस के मुताबिक हरियाणा के साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंच गांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा में Namo Bharat Train स्टेशन बनाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी डीपीआर मंजूरी के लिए शहरी एवं आवास मंत्रालय को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा। गौरतलब है कि हरियाणा में भी इस ट्रेन के परिचालन के बाद मेरठ से दिल्ली, हरियाणा की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।