Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ‘पाकिस्तान से आपकी बात होती है..,’ क्या हुआ जब सदन में अखिलेश...

‘पाकिस्तान से आपकी बात होती है..,’ क्या हुआ जब सदन में अखिलेश यादव और Amit Shah के बीच हो गई तगड़ी बहस? देखें कार्यवाही का ये खास हिस्सा

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी चर्चा के बीच गृह मंत्री Amit Shah और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच बहस हो गई जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल क्लिप में अमित शाह की हाजिर जवाबी देखी जा सकती है।

Amit Shah
Picture Credit: गूगल (अमित शाह & अखिलेश यादव)

Amit Shah: लोकसभा में आज फिर एक बार गहमा-गहमी का माहौल है और गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसी दौरान लोकसभा में गृह मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच तगड़ी बहस हो गई। अमित शाह ने करारा पलटवार करते हुए अखिलेश यादव से पूछा कि पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? इसके बाद लोकसभा में हो-हल्ला शुरू हो गय। गृह मंत्री Amit Shah ने इसके बाद सभी सांसदों की बैठने की नसीहत देते हुए कहा कि वो एक-एक सवालों का जवाब देंगे। संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही से जुड़ा ये हिस्सा अब सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में सुर्खियां बटोर रहा है। अमित शाह की हाजिर जवाबी और पूर्व सीएम Akhilesh Yadav के साथ हुई वैचारिक बहस को लेकर खूब चर्चा है।

सदन में अखिलेश यादव और Amit Shah के बीच तगड़ी बहस

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान अखिलेस यादव और गृह मंत्री अमित शाह आमने-सामने आ गए। जब गृह मंत्री विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी अखिलेश यादव उठे और भरी सभा में कुछ ऐसा कहा कि अमित शाह आपा खो बैठे। इसके बाद गृह मंत्री ने झटपट अंदाज में पूछ लिया कि ‘पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या।’ Amit Shah की इस टिप्पणी के बाद लोकसभा में फिर एक बार जमकर शोर हुआ और फिर स्पीकर ओम बिरला की दखल के बाद कार्यवाही सुचारु रूप से शुरू हो सकी। श्वेता राय नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी वीडियो में सदन की कार्यवाही से जुड़ा खास हिस्सा देखा जा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में गरजे गृह मंत्री अमित शाह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान गृह मंत्री खूब गरजे हैं। Amit Shah ने सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ को सूचित किया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है। यह मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जैसा हुआ वैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें। हमने उन आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने कांग्रेस सरकार में भारत को लहूलुहान किया था।”

गृह मंत्री ने आगे कहा कि “कल पी चिदंबरम ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों के सबूत पर सवाल उठाया था। वो किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान का बचाव करके उन्हें क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे। हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं। इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। अगर वो पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ। 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं।”

विपक्ष को जवाब देते हुए Amit Shah ने कहा कि “वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के अपराधी कहां गए। आपके कार्यकाल के दौरान जो लोग छिपे हुए थे, उन्हें आज ढूंढ-ढूंढ कर मारा जा रहा है। हमारी सेना ने कम से कम 100 लोगों को मार गिराया है। 7 मई को, हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया। यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है। 9 मई को, पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।”

गृह मंत्री ने इससे इतर भी ढ़ेर सारी बातें लोकसभा में कही हैं जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं।

Exit mobile version