PM Modi: संसद में OP Sindoor को लेकर लगातार बहस जारी है। बीते दिन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री Rajnath Singh और S Jaishankar ने इस मामले में जानकारी दी थी। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी बहस के दौरान रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री दोनों ने ही विपक्ष को करारा जवाब दिया था। वहीं अब PM Modi ने दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ओपी सिंदूर को लेकर जानकारी देंगे।
OP Sindoor पर दी जानकारी से गदगद हुए PM Modi
बता दें कि PM Modi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की विदेश नीति ने पूरे विश्व को आतंक के खिलाफ एकजुट किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी ने लोकसभा में इस पर विस्तार से बात की है”। साथ ही प्रधानमंत्री ने राजनाथ सिंह के लिए लिखा कि
“भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को हासिल करने में किस प्रकार सफलता पाई है, इसको लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने विस्तार से जानकारी दी है। जरूर सुनिए”।
OP Sindoor को लेकर क्या बोले Rajnath Singh?
बीते दिन संसद में OP Sindoor को लेकर रक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि विपक्ष के कुछ सदस्य पूछ रहे हैं कि हमारे कितने विमान मार गिराए गए? मुझे लगता है कि उनका सवाल हमारी राष्ट्रीय भावनाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं करता। उन्होंने हमसे यह नहीं पूछा कि हमारे सशस्त्र बलों ने कितने दुश्मन विमानों को मार गिराया। अगर उन्हें कोई सवाल पूछना ही है, तो वह यह होना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, और इसका जवाब है, हाँ, अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो वह यह होना चाहिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा।
इसका जवाब है, हाँ। क्या आतंकवादी सरगनाओं को नष्ट किया गया? हाँ। अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो यह पूछें: क्या इस ऑपरेशन में हमारे किसी बहादुर सैनिक को कोई नुकसान पहुँचा? जवाब है, नहीं, हमारे किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। गोस्वामी तुलसीदास कहते हैं कि प्रेम और शत्रुता समान स्तर पर होनी चाहिए। अगर शेर मेंढक को मार डाले, तो यह कोई अच्छा संदेश नहीं देता। हमारी सेनाएँ शेर हैं।”
OP Sindoor पर विदेश मंत्री S Jaishankar ने विपक्ष को दिया जवाब
मालूम हो कि विपक्ष लगातार OP Sindoor को लेकर बहस की मांग कर रहा था, वहीं चर्चा के दौरान विदेश मंत्री S Jaishankar ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।” अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत में, किसी भी स्तर पर, व्यापार और मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं था।”
हाँ, मैं चीन गया था ताकि तनाव कम करने, व्यापार प्रतिबंधों और आतंकवाद के बारे में अपना विरोध स्पष्ट कर सकूँ। मैं चीन ओलंपिक के लिए नहीं गया था। मैं चीन गुप्त समझौतों के लिए नहीं गया था। सदन को पता होना चाहिए कि जब चीन अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए स्टेपल्ड वीज़ा जारी कर रहा था, तब लोग ओलंपिक पर नज़र रख रहे थे।” गौरतलब है कि इन चर्चा पर ही PM Modi ने दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की।