Home ख़ास खबरें कल का मौसम 28 April 2025: सावधान! Bihar, Delhi में भयंकर आंधी...

कल का मौसम 28 April 2025: सावधान! Bihar, Delhi में भयंकर आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, तो उत्तर भारत के इन राज्यों में गर्मी छुड़ाएगी पसीने; जानें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 28 April 2025: बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 28 April 2025: भारत के कई राज्यों में मानसून से पहले मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। बता दें कि भयंकर गर्मी के बाद कई राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने के अलर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसके अलावा कई ऐसे राज्य भी है, जहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है, और आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा पहाड़ों की बात करें तो वहां भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। कपाट खुलने से पहले केदरानाथ में जबरदस्त बर्फबारी जारी है। वहीं आईएमडी ने कल का मौसम 28 April 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Delhi में भयंकर आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। गौरतलब है कि विभाग ने इन दोनों राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार में तो मौसम विभाग ने बिजली गिरने क चेतावनी जारी कर दी है, साथ ही इस दौरान लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार में आसमानी आफत के कारण 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने पटना, सासाराम, बोधगया, हाजीपुर, सोनपुर समेत कई जिगहों पर आंधी, बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा अगर दिल्ली में कल का मौसम 28 April 2025 की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, पूसा, नई दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 28 April 2025 कैसा रहेगा?

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। कई गर्मी का अलर्ट तो कहीं भयंकर बर्फबारी ने लोगों को चिंता में डाल रखा है। अगर राजस्थान की बात करें तो जैसलमेर, जयपुर, बाड़मेर, रतलाम समेत कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं विभाग ने लू के साथ भयंकर गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है, अगर एमपी की बात करें तो वहां की सूरज जमकर आग उगल रहा है, अगर कल का मौसम की बात करें तो ग्वालिर, एमपी, बरेली, भोपाल समेत कई जगहों पर गर्मी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अगर पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां पर दोपहर में निकलना मुश्किल हो गया है। लोग कूलर, पंंखे का इस्तेमाल कर रहे है।

Exit mobile version