Home कल का मौसम कल का मौसम 8 May 2025: UP, Delhi में आंधी, तूफान की...

कल का मौसम 8 May 2025: UP, Delhi में आंधी, तूफान की भयंकर चेतावनी से डर का माहौल, तो Rajasthan में गिरेगी बिजली; जानें उत्तर भारत का वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 8 May 2025: दिल्ली में भयंकर धूप और गर्मी तो कभी तेज बारिश, आंधी के अलर्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 8 May 2025: कश्मीर से लेकर कन्यकुमारी तक मौसम की अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है, मानसून आने से पहले ही कई राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट को कई राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में तो एक बार मौसम खराब होने वाला है तो वहीं यूपी में भी विभाग ने आंधी के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 8 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

UP, Delhi में आंधी, तूफान की भयंकर चेतावनी से डर का माहौल

दिल्ली में लगातार मौसम बदल रहा है, जिसने दिल्लीवासियों को असमंजस में डाल रखा है, कभी भयंकर धूप और गर्मी तो कभी तेज बारिश, आंधी के अलर्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं यूपी में भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है, अगर दिल्ली में कल का मौसम 8 May 2025 की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, पूसा, दिल्ली यूनिवर्सिटी लाजपत नगर समेत कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ तूफान, तेज सतही हवाएं का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर यूपी में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, देवरिया, बलिया में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Rajasthan में कल का मौसम 8 May 2025 कैसा रहेगा?

भयंंकर गर्मी के बाद राजस्थान में एक बार मौसम खुशनुमा होने जा रहा है। वहीं आने वाल कुछ दिनों तक राजस्थान के कई इलाकों में लगातार बारिश के बाद मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर राजस्थान में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बाड़मेर, अजमेर, भिलवाड़ा, धोलपुर, जयपुर, उदयपुर समेत कई जिलों में विभाग ने बिजली के साथ तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इस दौरान विभाग ने लोगों और जानवरों को घरों से अंदर रहने की सलाह दी है, क्योंकि विभााग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 8 May 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करें तो अंबाला, चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है, तो वहीं हरियाणा में कमौबैश स्थिति ऐसी ही रहने की उम्मीद है। वहीं उत्तराखंड में कल का मौसम 8 May 2025 की बात करें तो विभाग केदारनाथ, बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी, बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची3623
लखनऊ3826
कोलकाता3738
बेंगलुरू3421
दिल्ली3624
जयपुर3423
पटना3825
गुरूग्राम3423
भोपाल3621
मुंबई3328

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version