Humayun Kabir: टीएमसी से निष्कासित होने के बाद बागी विधायक हुमायूं कबीर बंगाल में भ्रष्टाचार की कलई खोल रहे हैं। ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बागी विधायक ने स्वास्थ्य साथी योजना में बड़े हेरफेर की बात कही है। इससे पूर्व मालदा बाढ़ राहत फंड घोटाला को लेकर घिरी ममता सरकार के लिए हुमायूं कबीर का आरोप बड़ा झटका है। बंगाल में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी भी इसको लेकर पूरी तरह से हमलावर हो गई है। बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने हुमायूं कबीर के आरोपों को आधार बनाते हुए मुखरता के साथ बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने ममता सरकार को भ्रष्टाचार का सरगना बताया है।
बंगाल में भ्रष्टाचार की कलई खोल रहे विधायक Humayun Kabir
एक पॉडकास्ट में बागी विधायक हुमायूं कबीर ने बंगाल में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। हुमायूं कबीर ने स्वास्थ्य साथी योजना में सरकारी स्तर पर बड़े हेरफेर का जिक्र करते हुए कहा कि 5000 रुपए के अस्पताल बिल को बढ़ाकर 50000 करने, स्वास्थ्य भवन के माध्यम से फर्जी बिल भेजवाने और प्रति बिल 10000 की कटौती करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है और ममता बनर्जी की सरकार बुरी तरह से घिर रही है। मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी नई मस्जिद का नींव रखने के बाद हुमायूं कबीर सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य साथी योजना में घोटाले का आरोप भी बागी विधायक की ओर से लगाया गया है।
घोटालों के आरोप को लेकर ममता सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी
बंगाल में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी हुमायूं कबीर के आरोपों को लेकर ममता सरकार पर जमकर हमलावर है। बीजेपी आईटी सेल चीफ ने मौके पर चौका लगाते हुए स्वास्थ्य साथी योजना घोटाला के साथ मालदा बाढ़ राहत फंड घोटाले का भी जिक्र किया है। हुमायूं कबीर के पॉडकास्ट को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने ममता बनर्जी की सरकार पर अपना साम्राज्य खड़ा करने के लिए बंगालियों के खून-पसीना चूसने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता का कहना है कि जैसे-जैसे बंगाल में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, टीएमसी के भ्रष्ट नेता डूबते जहाज से कूद रहे हैं। वे जानते हैं कि सच्चाई सामने आ चुकी है और इस बार बंगाल की जनता करारा जवाब देगी। ये सारे सियासी घटनाक्रम सीएम ममता बनर्जी की चिंता बढ़ा रहे हैं।






