Monday, March 17, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडIMD High Alert: ध्यान दें! अगले 24 घंटों के लिए इन राज्यों...

IMD High Alert: ध्यान दें! अगले 24 घंटों के लिए इन राज्यों में विभाग ने जारी किया हीटवेव के साथ आसमानी आफत का अलर्ट; बरते ये जरूरी सावधानियां

Date:

Related stories

IMD 150th Foundation Day पर लॉन्च हुआ मिशन मौसम! जानें PM Modi द्वारा जारी किए गए ‘Vision 2047’ दस्तावेज की खासियत

IMD 150th Foundation Day: सटीकता के साथ मौसम पूर्वानुमान समेत मौसम से जुड़ी सभी जानकारी देने लिए जानी जाने वाली IMD का आज 150वां स्थापना दिवस है। आईएमडी 150th फाउंडेशन डे पर विभाग की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Punjab News: Chandigarh, Amritsar समेत कई हिस्सों में रिकॉर्ड बारिश, जानें आगामी दिनों को लेकर क्या है IMD का अनुमान?

Punjab News: उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून पूर्णत: सक्रिय हो गया है। इसके कारण राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में निश्चित समय अंतराल पर भारी बारिश दर्ज की जा रही है।

दिल्ली में मंगलवार रात दर्ज की गई भीषण गर्मी, चढ़ते तापमान ने तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड; जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित?

Hottest Night in Delhi: राजधानी दिल्ली में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अलग-अलग इलाको में प्रतिदिन अधिकतम तापमान का आंकड़ा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जा रहा है।

Punjab Weather Update: प्रचंड गर्मी के बीच पंजाब के कई शहरों में बरस सकती हैं राहत की बूंदे! जानें क्या है IMD की रिपोर्ट

Punjab Weather Update: भारत के कृषि प्रधान राज्यों में से एक पंजाब के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब के विभिन्न शहरों में प्रचंड गर्मी के बीच राहत की बूंदे बरसने के आसार जताए गए हैं।

IMD High Alert: अगले 24 घंटों के लिए आईएमडी ने कई राज्यों में हीटवेव और आसामानी आफत (IMD High Alert) का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि गुजरात से लेकर राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में विभाग ने भयंकर बारिश और हीटवेव की चेतावनी जारी कर दिया है। इसके अलावा बारिश आंधी के साथ विभाग ने बिजली गिरने की संभावना जताई है, चलाई आपको बताते है कि विभाग ने किन राज्यों के लिए हीटवेव और किस राज्य के लिए बारिश की संभावना जताई है।

अगले 24 घंटे तक इस राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी – IMD High Alert

अगले 24 घंटों के लिए IMD ने गुजरात में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए राजकोट, भुज, सुरेंद्रनगर, नलिया, कांडला, अहमदाबाद सूरत समेत पूरे 10 जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है,

जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। विभाग के अनुसार राजकोट में 41.1 डिग्री सेल्सियस, तो भुज में विभाग ने 40.4 डिग्री सेल्सियस का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा ओडिशा, और राजस्थान के कुछ जिलों में विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन राज्यों में आसमानी आफत बढ़ाएगी परेशानी

आपको बता दें कि आईएमडी ने हीटवेव के अलावा कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार विभाग ने जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का IMD High Alert जारी हो चुका है। इसके अलावा विभाग ने 14 मार्च को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई जगहों पर भयंकर बारिश की आशंका जताई है (IMD High Alert)।

IMD High Alert के बीच बरते ये सावधानियां

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भयंकर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। अगर कहीं लगातार बारिश हो रही है, तो घर से बाहर निकलने से बचें। इसके अलावा बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने से बचे। वहीं पहाड़ों पर बारिश के दौरान सड़कों पर न निकले (IMD High Alert)।

Latest stories