India Bans Pakistani YouTube Channels: भारत ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए दर्जन भर से ज्यादा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ये कदम गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिए हैं। आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये Pakistani YouTube Channels भ्रामक व झूठे बयान को परोस रहे थे और लोगों के बीच गलत जानकारी पहुंचा रहे थे। India Bans Pakistani YouTube Channels प्रमुख रूप से उन चैनलों पर गाज गिरी है, जिनकी पहुंच पड़ोसी मुल्क में अच्छी-खासी है। डॉन न्यूज, Geo न्यूज, SAMMA TV और GNN उनमें से प्रमुख हैं। दावा किया जा रहा है कि भारत का ये सख्त कदम पाकिस्तान को संकेत है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला चुन-चुनकर लिया जाएगा।
दर्जनों Pakistani YouTube Channels पर चला भारत सरकार का चाबुक!
सख्त रुख के साथ भारत ने कड़ा कदम उठाथे हुए पाकिस्तान के दर्जनों YouTube Channels पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय गृह मंत्रालय ने इसकी सिफारिश भेजी थी। गृह मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया कि दर्जनों पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ व सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान प्रसारित कर रहे हैं। ये नापाक साजिश पहलगाम आतंकी हमले के बाद रची जा रही थी। वक्त की नजाकत को देखते हुए भारत ने इसे चुनौती के रूप में लिया और अंतत: इन Pakistani YouTube Channels पर चाबुक चलाने का काम किया, ताकि इनकी हेकड़ी निकल सके और पड़ोसी मुल्क अपनी हद में रहे।
पाकिस्तान के इन नामी YouTube चैनल्स पर भारत सरकार की गिरी गाज!
कार्रवाई की फेहरिस्त में भारत सरकार ने जिन नामी पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर गाज गिराई है, उनकी पहुंच पड़ोसी मुल्क में अच्छी-खासी है। यहां हम आपको उन 16 Pakistani YouTube Channels के नाम बताएंगे, जिन्हें गृह मंत्रालय की सिफारिश पर बैन कर दिया गया है। उनमें मुख्य रूप से डॉन न्यूज, इरशाद भाटी, समा टीवी, ARY न्यूज, BOL न्यूज, रफ्तार टीवी, दी पाकिस्तान रिफ्रेंस, Geo न्यूज, समा स्पोर्ट्स, GNN, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, आसमा शिराज़ी, मुनिब फारूक, सुनो न्यूज एचडी व राजी नामा जैसे यूट्यूब चैनल का नाम शामिल है। इन 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को तत्काल प्रभाव से भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।