Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरें'देश हितों की रक्षा..,' नई काउंटी व जलविद्युत परियोजना को लेकर China...

‘देश हितों की रक्षा..,’ नई काउंटी व जलविद्युत परियोजना को लेकर China को भारत की दो टूक! विदेश मंत्रालय ने मजबूती से रखा पक्ष

Date:

Related stories

India-China Relations: BRICS Summit में PM Modi और Xi Jinping के बीच द्विपक्षीय वार्ता, क्या Pakistan के लिए है खतरे की घंटी?

India-China Relations: रूस के कजान (Kazav) शहर में आयोजित BRICS Summit 2024 में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा है। दरअसल आज भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है।

PM Modi के Russia दौरे से पहले भारत-चीन के बीच LAC पर बनी नई सहमति, क्या Xi Jinping से BRICS Summit में हो सकती...

India-China Relations: सोशल मीडिया पर BRICS Summit को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं। 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस (Russia) के कजान शहर में 22 अक्टूबर से शुरू होगा और 24 अक्टूबर को इसका समापन होगा।

India-China: भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने पर चीन की मंशा सही नहीं, अमेरिका बोला- LAC पर हमारी कड़ी निगरानी

India-China: अमेरिका ने भारत और चीन सीमा विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है। अमेरिका ने कहा कि चीन भारत के साथ सीमा विवाद पर हो रही वार्ता को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है।

India-China: ड्रैगन ने चली एक और गहरी चाल! हिंद महासागर के 19 समुद्री तलों के बदल दिए नाम

India-China: चीन ने हिंद महासागर में एक बड़ी हिमाकत की है। दरअसल, दक्षिणी हिंद महासागर के 19 समुद्री तलों के नामों को बदल दिया है। चीन इससे पहले अरुणाच प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदल चुका है।

India-China: चीन ने जिस क्षेत्र पर लगाई बुरी नजर अब भारत उसे बनाएगा टूरिस्ट हब, उठा सकेंगे ट्रैकिंग और एडवेंचर का लुत्फ

India-China: भारत ने अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ लगने वाले गांवों में एक नई पहल शुरू की है। भारत ने इस फैसले से चीन को कड़ा संदेश दिया है।

India-China Relations: दुनिया में हो रही तमाम उठापटक के बीच इंडिया-चीन रिलेशन्स में भी खटक सामने आई है। चीन के नए काउंटी बनाए जाने और जलविद्युत परियोजना को लेकर भारत सरकार ने पड़ोसी देश के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने New Counties पर गंभीर विरोध दर्ज कराते हुए बड़ी बात कह दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने India-China Relations को मद्देनजर रखते हुए कहा है कि “नई काउंटियों के निर्माण से न तो क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के संबंध में और न ही भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा।”

India-China Relations को मद्देनजर रखते हुए विदेश मंत्रालय का अहम पक्ष!

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन के होटन प्रान्त में दो नई काउंटियों की स्थापना पर अपना पक्ष रखा है। इंडिया-चीन रिलेशन्स को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने कहा है कि “इन तथाकथित काउंटियों के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के अंतर्गत आते हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हमने भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है। नई काउंटियों के निर्माण से न तो क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा। हमने राजनयिक चैनलों के माध्यम से चीनी पक्ष के साथ गंभीर विरोध दर्ज कराया है।”

भारत ने चीनी जलविद्युत परियोजना को लेकर व्यक्त की चिंता!

रणधीर जायसवाल ने India-China Relations से इतर चीनी जलविद्युत परियोजना को लेकर कहा है कि “हमने चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग त्संगपो नदी पर एक जलविद्युत परियोजना के संबंध में 25 दिसंबर 2024 को सिन्हुआ द्वारा जारी की गई जानकारी देखी है। स्थापित उपयोगकर्ता अधिकारों के साथ एक निचले तटवर्ती राज्य के रूप में नदी के जल के संबंध में, हमने विशेषज्ञ स्तर के साथ-साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपने विचार और चिंताएं व्यक्त की हैं। डाउनस्ट्रीम देशों के साथ पारदर्शिता और परामर्श की आवश्यकता को दोहराया गया है। चीनी पक्ष से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अपस्ट्रीम क्षेत्रों में गतिविधियों से ब्रह्मपुत्र के डाउनस्ट्रीम राज्यों के हितों को नुकसान न हो और हमारे देश हितों की रक्षा के लिए निगरानी करें और आवश्यक उपाय करें।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories