Home ख़ास खबरें India Pakistan Conflict: गोलीबारी और धमाकों के बाद J&K में लौटी शांति!...

India Pakistan Conflict: गोलीबारी और धमाकों के बाद J&K में लौटी शांति! जानें पहलगाम हमले के बाद PAK ने कितनी चुकाई कीमत?

India Pakistan Conflict के इस दौर में गोलीबारी और धमाकों का प्रत्यक्ष गवाह रहे जम्मू-कश्मीर में अब धीरे-धीरे शांति लौट रही है। अखनूर, राजौरी और पटनीटॉप से आए दृश्य इस बात की गवाही दे रहे हैं कि J&K में शांति लौट रही है। इसी बीच चर्चा इस बात की भी है कि पड़ोसी मुल्क ने पहलगाम हमले के बाद कितनी कीमत चुकाई है?

0
India Pakistan Conflict
Picture Credit: गूगल (J&K के राजौरी में पसरी शांति)

India Pakistan Conflict: धमाकों और गोलीबारी का गवाह बन चुके जम्मू-कश्मीर की स्थिति जानने के लिए दुनिया आतुर है। इसका प्रमुख कारण है इंडिया पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट के दौरान दुश्मनों द्वारा J&K को निशाना बनाना। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई 7 मई को हुई। इसके बाद लगातार जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में गोलीबारी और धमाके हुए। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर व भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद अब अखनूर से राजौरी, पटनीटॉप, श्रीनगर समेत अन्य कई इलाकों में शांति पसरी नजर आ रही है। India Pakistan Conflict हालांकि, दुश्मन देश को बहुत महंगा पड़ा है। स्थिति ये है कि पाकिस्तान में स्कार्दू, भोली, सरगोधा और जैकोबाबाद में स्थित हवाई अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भी कई ठिकाने बुरी तरह से ध्वस्त हुए हैं जो पड़ोसी मुल्क की रीढ़ पर प्रहार के समान है।

गोलीबारी और धमाकों के बाद J&K में लौटी शांति!

एएनआई के हैंडल से जो विजुअल जारी हुए है वो कई मायनो में खास हैं। जम्मू-कश्मीर का राजौरी हो या अखनूर, पटनीटॉप, अब धीरे-धीरे इन इलाकों में शांति लौट रही है। इंडिया पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट में प्रभावित हुए राजौरी से एक विजुअल सामने आया है जिसमें जम्मू और कश्मीर तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रहने की बात कही गई है। सेना का दावा है कि बीते रात किसी घटना की सूचना नहीं मिली है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।

अखनूर से आई तस्वीर भी शांति व्यवस्था को दर्शा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे अखनूर में बीती रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है। India Pakistan Conflict के दौरान बमबारी और धमाकों का गवाह रहे अखनूर में शांति लौटना भी सुखद है।

कश्मीर पर तनाव का असर पड़ा है। स्थिति ये है कि अब पर्यटकों की संख्या कश्मीर में कम हुई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटक कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं। हालांकि, जम्मू में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। पटनीटॉप उसका गवाह है जहां भारी संख्या में पर्यटक मौज मस्ती करने के लिए जुट रहे हैं।

पड़ोसी मुल्क ने India Pakistan Conflict की कितनी चुकाई कीमत?

भीख मांगने की कगार पर आ चुका पाकिस्तान अब दुनिया के समक्ष गिड़गिड़ा रहा है। IMF और वर्ल्ड बैंक से कर्ज के लिए की गई अपील उसकी बानगी मात्र है। इंडिया पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट के इस दौर में भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क में घुसकर उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा LoC पर दुश्मनों के लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन और मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर भी बुरी तरह से तबाह हो चुके हैं। भारतीय वायु सेना ने India Pakistan Conflict के इस दौर में दुश्मनों के कई एयरबेस के साथ दर्जनों आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया है। इसमें बहावलपुर से लेकर कोटली, मुजफ्फराबाद में स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं। वर्तमान स्थिति ये है कि पाकिस्तान बुरी तरह से पिटने के बाद मुंह छिपाए फिर रहा है और वहां की आवाम भी हुक्मरानों को भला-बुरा कह रही है।

Exit mobile version