India Pakistan War: जब से भारत ने Pahalgam Terror Attack का बदला नापाक पाकिस्तान से Operation Sindoor के रुप में लिया है। तब से दोनों देशों के बीच सीमा पर जंग जैसी स्थिति बनी हुई है। भारत हर मोर्च पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जिसकी वजह से पाकिस्तान घुटनों के बल नजर आ रहा है। इस लड़ाई का असर जमीन और सरहदों से निकलकर अब Social Media पर भी दिखने लगा है। यहां पर भारतीय यूजर्स ने मजेदार मीम्स बनाकर पाकिस्तान की क्लास लगाई हुई है। आज हम आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे 10 मजेदार मीम्स को दिखाने जा रहे हैं। इन मीम्स में यूजर्स पाकिस्तान की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
1-पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर मजेदार मीम
chacha नाम के यूजर ने एक्स पर एक मीम डाला है। जिसमें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ है। इस पोस्ट पर लिखा है, “यही रात अंतिम यही रात भारी”।
2-India Pakistan War के बीच भारत ने पाकिस्तान का किया पानी बंद
Every Movie Plug नाम के यूजर ने भारत के द्वारा पाकिस्तान का पानी बंद करने पर एक मजेदार मीम बनाया है। जिसमें पीएम मोदी का हस्ता हुआ चेहरा है। जिसमें वह पाकिस्तान से पूछ रहे हैं, “पानी चाहिए आग बुझाने के लिए।”
3-पाकिस्तान के चीनी हथियार
Ransh नाम के यूजर ने चीन के द्वारा पाकिस्तान को दिए नकली हथियारों पर ये मजेदार मीम बनाया है।
4-पानी की भीख मांगता पाकिस्तान
The Meme Machine नाम के यूजर ने पीएम मोदी के द्वारा पाकिस्तान का पानी बंद करने का एक मीम बनाया है। इसमें पाकिस्तानी कटोरा लेकर खड़े हैं और पीएम मोदी पानी की टंकी बंद कर रहे हैं।
5-Pakistan fail Army पर यूजर ने लिए मजे
chacha नाम के यूजर ने पाकिस्तानी आर्मी और वहां की रोती आवाम पर सुरक्षा को लेकर एक मजेदार मीम बनाया है।
6-इंडिया को नहीं झेल पा रहा पाकिस्तान
Raj नाम के यूजर ने WWE की फाइट के द्वारा भारत के पाकिस्तान को पीटते हुए दिखाया है।
7-नापाक पाक की बर्बादी
Ashish नाम के यूजर ने पाकिस्तान की बर्बादी को बहुत ही फिल्मी तरह से दिखाया है।
8-पाकिस्तान की करेंट स्थिति
Crime Master Gogo (PARODY) नाम के अकाउंट से पाकिस्तान की करेंट स्थिति पर मजेदार मीम बनाया है।
9-Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की हालत
Crime Master Gogo (PARODY) नाम के यूजर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद
पाकिस्तान के आर्मी जनरल आसिम मुनीर पर बहुत ही फनी मीम बनाया है।
10-“पापा ने वॉर करवा दी”
JOCORAMA नाम के यूजर ने “पापा ने वॉर रुकवा दी ” का अब नया मीम बनाया है, जिसमें “पापा ने वॉर करवा दी” है।