Shubhanshu Shukla: आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभ्रांशु शुक्ला अब से कुछ ही पलों में पृथ्वी पर लौट आएंगे। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया इस बात से खुश है कि ‘एक्सिओम-4’ मिशन की सफलता के साथ शुभ्रांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट रहे हैं।
भारत के लिए यह गर्व का क्षण है जब 1984 में राकेश शर्मा की यात्रा के बाद शुभ्रांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। इसलिए आज देशवासियों के लिए भी उत्साह का क्षण है कि यह मिशन सफल रहा है। नेहरू तारामंडल की कार्यक्रम प्रबंधक प्रेरणा चंद्रा ने आज ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla और उनके साथियों के पृथ्वी पर लौटने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। जिसके संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी साझा की है। आइए इसे देखते और जानते हैं।
Shubhanshu Shukla की वापसी पर विशेष कार्यक्रम
समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, ”ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और क्रू की आज वापसी पर, नेहरू तारामंडल की कार्यक्रम प्रबंधक प्रेरणा चंद्रा ने कहा कि पहली बार, तीन देशों के अंतरिक्ष यात्री इस मिशन का हिस्सा हैं, जिनमें ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। उनका अनुभव भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए अमूल्य रहने वाला है। चंद्रयान की सफलता के बाद, भारत ने वैश्विक अंतरिक्ष मंच पर अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। इस तरह के मिशन न केवल हमारी दृश्यता बढ़ाते हैं, बल्कि भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में प्रस्तुत करते हैं। हम इस मिशन से जनता, विशेषकर बच्चों और युवाओं को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।”
पोस्ट में प्रेरणा चंद्रा के हवाले से आगे लिखा गया है कि, ”हमने कार्यशालाओं का आयोजन किया है और छात्रों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया है और अंतरिक्ष के अंदर और बाहर लाइव देखने की व्यवस्था की है। हम Shubhanshu Shukla को तारामंडल में आमंत्रित करने की भी योजना बना रहे हैं ताकि युवा उनकी यात्रा को सुन सकें और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित हो सकें। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, भारत का लक्ष्य 2040 तक अंतरिक्ष में बड़ी प्रगति करना है, जिसके तहत गगनयान, शुक्रयान और अन्य मिशन पाइपलाइन में हैं।”
Shubhanshu Shukla की पृथ्वी पर वापसी की तैयारी पूरी
आपको बता दें कि कैलिफ़ोर्निया में अभी रात हो चुकी है। लेकिन शुभांशु की घर वापसी की सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। शुभांशु शुक्ला की लैंडिंग की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। खबरें हैं कि थोड़ी ही देर में शुभांशु का अंतरिक्ष यान उनकी टीम के साथ धरती पर उतरेगा। Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी का पल अब बेहद करीब है। जिससे पूरी दुनिया में खुशी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार के 5 साल में 1 करोड़ नौकरी को Tejashwi Yadav ने बताया जुमला, देखें वीडियो