Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश भारी बारिश के चलते Indian Railway ने लिया बड़ा फैसला, Lucknow मंडल...

भारी बारिश के चलते Indian Railway ने लिया बड़ा फैसला, Lucknow मंडल से गुजरने वाली 17 ट्रेनें हुई रद्द, 8 शार्ट टर्मिनेटेड 

0
Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway: उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार हाई अलर्ट मोड में नजर आ रही हैं। उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल के साथ–साथ उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी बात की चिंता जाहिर करते हुए, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लखनऊ मंडल से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 8 ट्रेनों को शार्ट टार्मिनेटेड कर दिया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि आज और कल दो दिन लखनऊ के आसपास रेलवे स्टेशन पर काफी अधिक संख्या में भीड़ इकट्ठा हो सकती है।

रेलवे ने किन ट्रेनों को किया रद्द 

जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को गाड़ी संख्या 12332 जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली, गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ से लखनऊ, गाड़ी संख्या 12232, गाड़ी संख्या 13308, गाड़ी संख्या 13006, गाड़ी संख्या 12237, गाड़ी संख्या 22317, 12238, 14650, 13152, 13307, 12587, 12231, 15011, 14217, 22445 को निरस्त कर दिया है। वहीं रेलवे ने 8 ट्रेनों को शार्ट टार्मिनेटेड भी कर दिया है, इसमें गाड़ी संख्या 22355, 13005, 22356, 12358, 14523, 14673, 13151, 14649 संख्या की ट्रेनें शामिल हैं। वहीं 11 जुलाई को गाड़ी संख्या 12318 को पूर्ण रूप से रद्द किया जा चुका है। ऐसे में आप सभी यात्रियों से अनुरोध है, कि आप सभी यात्रा करने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।

रेलवे रद्द ट्रेनों का करेगा पैसा रिफंड 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ मंडल के वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमने लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अलग से काउंटरों की व्यवस्था की गई है। ऐसे में सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है, कि वह अपने टिकट का रिफंड आसानी से ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सभी यात्री अगले कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा NTES पर आसानी से जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावा रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि नंगल डैम , चंडीगढ़ से सानेहवाल तथा अंबाला रेलखंड में भारी जलजमाव हो गया है। रेल मार्ग पूरा पानी में डूब चुका है, ऐसे में हमने कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया। 
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version