Home ख़ास खबरें Indira Gandhi: हरित क्रांति, परमाणु शक्ति संपन्न देश! पूर्व पीएम ने बदली...

Indira Gandhi: हरित क्रांति, परमाणु शक्ति संपन्न देश! पूर्व पीएम ने बदली थी भारत की तस्वीर, पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ऐसे याद कर किया नमन

पूर्व पीएम Indira Gandhi की 41वीं पुण्यतिथि पर देश उन्हें नमन कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस दिन को याद करते हुए खास तरह से अपनी दादी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

Indira Gandhi
Picture Credit: सोशल मीडिया

Indira Gandhi: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से लेकर गूगल ट्रेंड्स तक पर आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का नाम ट्रेंडिंग टर्म बना हुआ है। इसका प्रमुख कारण है आज की तारीख 31 अक्टूबर। दरअसल, आज ही के दिन 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में देशवासी आज इंदिरा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर उनकी कुछ ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी जिक्र हो रहा है जिसमें हरित क्रांति, भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न देश बनाना और बैंको का राष्ट्रीयकरण आदि समेत कुछ फैसले हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद कर उनकी अदम्य साहस को नमन कर रहे हैं।

पूर्व पीएम Indira Gandhi की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ऐसे याद कर किया नमन

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर नमन किया है।

राहुल गांधी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “भारत की इंदिरा – हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ और अडिग। दादी, आपने सिखाया कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता। आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी मेरे हर कदम की प्रेरणा है।”

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने भी नई दिल्ली में स्थित शक्ति स्थल पर पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रियंका गांधी ने अपनी दादी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि “निडर होना आपसे सीखा, देशभक्ति आपसे जानी, सेवा भाव आपसे समझा, एक महिला की शक्ति क्या होती है, आपसे अनुभव किया। आपकी शहादत के दशकों बाद भी आज के दिन का हर पल अच्छी तरह याद है। आप करोड़ों दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी और मेरा दिल उनमें से एक है।”इ

इससे इतर भी तमाम अन्य देशवासियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

इंदिरा गांधी के सख्त फैसलों ने ऐसे बदली थी भारत की तस्वीर

आयरन लेडी के नाम से विख्यात भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधई के कुछ फैसलों ने भारत की तस्वीर बदल दी थी। उदाहरण स्वरूप 1969 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण से जुड़े फैसले ने गांव-गरीब, मजदूर समेत समाज के अंतिम तबके तक बैंकिंक सेवाएं पहुंचाने का काम किया। कृषकों के लिए संजीवनी देते हुए इंदिरा गांधी के शासनकाल में हरित क्रांति पर जोर दिया गया जिसके तहत उन्नत बीज, सिंचाई और तकनीक अपनाई गई।

इसे आगे चलकर लाल बहादुर शास्त्री ने विस्तार दिया था जिससे देश भूखमरी से समृद्धि की ओर बढ़ने में सफल रहा। इससे इतर 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में अपनी निर्णायक भूमिका, देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने के लिए तमाम परीक्षण और 1975 में सिक्किम का भारत में विलय कर इंदिरा गांधी ने अपनी अदम्य साहस का परिचय दिया था जिससे देश की तस्वीर बदली थी।

Exit mobile version