मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमदेश & राज्यIndore Incident: अब तक निकाले गए 34 लोगों के शव, 18 घायल...

Indore Incident: अब तक निकाले गए 34 लोगों के शव, 18 घायल और कई लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Date:

Related stories

MP के सियासी मैदान में ताल ठोक रहे मिर्ची बाबा, CM शिवराज के खिलाफ लड़ रहे चुनाव; क्या दे पाएंगे टक्कर

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस क्रम में सत्तारुढ़ दल भाजपा के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस भी सत्ता वापसी के राह देख रही है।

बुधनी सीट जीतने के लिए शिवराज परिवार ने झोंकी ताकत, ऐसे जुटे प्रचार में; जानें यहां का सियासी समीकरण

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव संपन्न होने है। इसको लेकर सत्तारुढ़ दल के साथ विपक्ष का किरदार निभा रही कांग्रेस की तैयारियां भी जोरों पर है। इन सबसे इतर लोगों की नजर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर है।

MP News: अब सरकार की इस योजना के तहत राज्य की 4.75 लाख महिलाओं को मिल सकेगा आवास, CM शिवराज ने किया शुभारंभ

MP News: मध्य प्रदेश की सरकार आए दिन राज्य की जनता के लिए कुछ ना कुछ बड़ा ऐलान कर रही है। इस दौरान आज फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की 4.75 लाख महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' का शुभारंभ किया है।

Indore Incident: 30 मार्च को रामनवमी के त्यौहार पर एक ऐसी खबर आई जिसे सुनकर सभी का दिल दहल गया। दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों की मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इंदौर मंदिर की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है जिसमें 18 महिलाएं और लड़कियां हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

40 फीट गहरी बावड़ी में गिरे लोग

दरअसल रामनवमी के खास अवसर पर सभी लोग मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी के ऊपर डले स्लैब बैठकर पूजा कर रहे थे। भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के वजन से अचानक मंदिर का स्लैब धंस गया जिसमें 30 से भी ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। इंदौर के बलेश्वर झूलेलाल मंदिर की बावड़ी करीबन 40 फीट गहरी है उसमें 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। जैसे ही यह घटना घटी उसी वक्त पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी और राशियों के सहारे बावड़ी से लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इंदौर के इस हादसे में अभी तक 34 लोगों की मौत हुई है वही 18 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Also Read: Web Series On Netflix: टॉप 5 लिस्ट में एकलौती इंडियन वेब सीरीज ने किया पहले नंबर पर कब्जा, तोड़े सभी रिकॉर्ड

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर के कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से 2 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। 34 लोगों की मौत हो गई एक व्यक्ति अब भी लापता है। सेना एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

मुआवजा राशि देने का एलान

इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हुई इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों को 5 5 लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने जा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Also Read: इस छुटकू Portable Inverter की मदद से घंटों चलेगा TV और पंखा! पॉवरकट से नहीं होगी परेशानी

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories