बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमख़ास खबरेंक्या राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को नसीहत दे रहे Shashi Tharoor?...

क्या राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को नसीहत दे रहे Shashi Tharoor? प्रेसिडेंट ट्रंप की ‘डेड इकॉनमी’ रिमार्क पर फिर अपनाया विपरीत रुख

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिर एक बार बगावती रुख में नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर पूरी कांग्रेस अमेरिकी प्रेसिडेंट के ‘डेड इकॉनमी’ रिमार्क को मुद्दा बनाकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। वहीं दूसरी ओर शशि थरूर के सुर पार्टी लाइन से ठीक विपरीत हैं। आज फिर एक बार Shashi Tharoor ने राहुल गांधी समेत अन्य तमाम कांग्रेसी नेताओं को लगभग नसीहत दे दी है। पार्टी लाइन से हटकर शशि थरूर ने साफ तौर पर कहा है कि हमें अपने वार्ताकारों का समर्थन करना होगा। ये ऐसी टिप्पणी है जो सत्तारुढ़ दल के नेताओं को करनी चाहिए। हालांकि, शशि थरूर भी उसी पंक्ति में खड़े होकर सांकेतिक तौर पर सरकार का बचाव करते हुए विपक्ष को चुनौती दे रहे हैं।

प्रेसिडेंट ट्रंप की ‘डेड इकॉनमी’ रिमार्क पर Shashi Tharoor का विपरीत रुख

पार्टी लाइन से हटकर फिर एक बार शशि थरूर ने प्रेसिडेंट ट्रंप के ‘डेड इकॉनमी’ रिमार्क पर प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई पहुंचे कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं अपनी पार्टी के नेताओं की बातों पर कोई बात नहीं करना चाहता। उनके ऐसा कहने के अपने कारण हैं। मेरी चिंता यह है कि अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के रूप में महत्वपूर्ण है। हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर का निर्यात कर रहे हैं। हम इसे खोने या इसमें उल्लेखनीय कमी आने की स्थिति में नहीं हो सकते। हमें अपने सामान के निर्यात के लिए अन्य क्षेत्रों से भी बात करनी चाहिए। तब हम अमेरिका में जो कुछ खो सकते हैं, उसकी कुछ भरपाई कर सकते हैं। हमें अपने वार्ताकारों का समर्थन करना होगा।”

कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor का ये रुख ठीक उनकी पार्टी लाइन से विपरीत है। जहां एक ओर उनके नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य तमाम विपक्षी मोदी सरकार को ‘डेड इकॉनमी’ पर घेर रहे हैं। वहीं शशि थरूर विपरीत रुख अपनाए हुए वार्ता पर विश्वास रखने की बात कर रहे हैं। यही वजह है कि कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि बगावती रुख अपना चुके Shashi Tharoor क्या राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को नसीहत दे रहे हैं? इससे इतर भी कई सवाल हैं जो शशि थरूर की प्रतिक्रिया के बाद उठ रहे हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर की सधी टिप्पणी

मुखरता के साथ अपना पक्ष रखने वाले शशि थरूर ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सधी टिप्पणी की है। Shashi Tharoor ने साफ तौर पर कहा है कि “उपराष्ट्रपति वही होगा जिसे सत्तारुढ़ दल नॉमिनेट करेगा क्योंकि हम मतदान की प्रक्रिया पहले से ही समझते हैं। हमें उम्मीद है कि विपक्ष से भी परामर्श किया जाएगा, लेकिन कौन जानता है।” शशि थरूर की ये बातें अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories