बुधवार, दिसम्बर 24, 2025
होमख़ास खबरेंISRO ने रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 इंटरनेट यूजर्स के लिए ऐसे साबित...

ISRO ने रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 इंटरनेट यूजर्स के लिए ऐसे साबित होगा गेमचेंजर; खासियत जान रह जाएंगे दंग

Date:

Related stories

ISRO: भारत लगातार अंतरिक्ष में अपनी ताकत मजबूत कर रहा है। इसी बीच एक बार फिर इसरो ने इतिहास रच दिया दिया है। दरअसल श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से LVM3 M6 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। इसके सफलतापूर्वक लॉन्च पर पीएम मोदी ने इसरो को बधाई दी। एलवीएम3-एम6 / ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 मिशन, एलवीएम3 प्रक्षेपण यान पर आधारित एक विशेष वाणिज्यिक मिशन है, जो अमेरिका की एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह को प्रक्षेपणित करेगा। यह मिशन एलवीएम3 की छठी परिचालन उड़ान है। जो कई मायने में गेमचेंजर साबित हो सकता है।

ISRO के सफल लॉन्च पर पीएम मोदी ने दी बधाई

बता दें कि इसरो द्वारा ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “भारत के युवाओं की बदौलत हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम अधिक उन्नत और प्रभावशाली होता जा रहा है।

एलवीएम3 की विश्वसनीय भारी भार वहन क्षमता के साथ, हम गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों की नींव मजबूत कर रहे हैं, वाणिज्यिक प्रक्षेपण सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं और वैश्विक साझेदारियों को गहरा कर रहे हैं। यह बढ़ी हुई क्षमता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत अच्छी है”।

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 इंटरनेट यूजर्स के लिए ऐसे साबित होगा गेमचेंजर

इसरो द्वारा दी जानकारी के मुताबिक इस मिशन में, LVM3-M6 ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करेगा और यह पृथ्वी की निचली कक्षा में तैनात किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार उपग्रह है। यह भारतीय धरती से LVM3 द्वारा लॉन्च किया जाने वाला सबसे भारी पेलोड भी होगा।

यह उपग्रह ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रहों की अगली पीढ़ी का हिस्सा है, जिसे अंतरिक्ष-आधारित सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सीधे मानक मोबाइल स्मार्टफोन को प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही इस सैटेलाइट की मदद से अंतरिक्ष से सीधे धरती पर कॉल, मैसेज या वीडियो कॉल किया जा सकेगा। यानि अब इंटरनेट और तेजी से चलेगी और कई सेक्टर के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Latest stories