Home ख़ास खबरें Jammu Kashmir News: ‘हम बुरी तरह से आहत…’ Gulmarg Fashion Show को...

Jammu Kashmir News: ‘हम बुरी तरह से आहत…’ Gulmarg Fashion Show को लेकर बिफर उठे Nasir-Ur-Islam, कहीं ये बात

Jammu Kashmir News: गुलमर्ग में फैशन शो के आयोजन में मॉडल का रिवीलिंग लुक देखकर चौथा बवाल जारी और इस सब के बीच ग्रैंड मुफ्ती जम्मू कश्मीर नासिर-उर-इस्लाम ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए नजर आए।

0
Jammu Kashmir News
Photo Credit- Screen Grab From x ANI Jammu Kashmir News

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग फैशन शो पर लगातार बवाल जारी है। रमजान के महीने में इस तरह के फैशन शो को आयोजित करने को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी एक अलग माहौल बना हुआ है। वहीं इस सबके बीच ग्रैंड मुफ्ती जम्मू कश्मीर नासिर-उर-इस्लाम ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और इसे इस्लाम में अपमान बताया है। इस तरह की हरकत को सांस्कृतिक आक्रमण बताया गया और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गई है। आइए जानते हैं आखिर Gulmarg Fashion Show को लेकर ग्रैंड मुफ्ती जम्मू कश्मीर Nasir-Ur-Islam ने क्या कहा।

नासिर-उर-इस्लाम ने गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जताई आपत्ति

ANI के साथ बातचीत के दौरान Nasir-Ur-Islam ने कहा है कि सेमी न्यूड पुरुष और महिलाएं रैंप पर चल रहे थे और यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह एक सांस्कृतिक आक्रमण है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस तरह के जघन्य कृत्य इस्लाम में स्वीकार्य नहीं है। Gulmarg Fashion Show को लेकर नासिर-उर-इस्लाम ने यह भी कहा कि हम बुरी तरह से आहत है और केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और जम्मू कश्मीर की धरती पर ऐसी चीजों को होने से रोकना चाहिए।”

गुलमर्ग फैशन शो को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि Gulmarg Fashion Show को लेकर चौतरफा बवाल जारी है। रमजान के महीने में बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक से लेकर खुले में रैंप वॉक करना लोगों को पसंद नहीं आया। ऐसे में मॉडल को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस तरह की अभद्र फैशन शो को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है और यूजर्स इस पर सवाल भी उठा रहे हैं।

बता दे कि गुलमर्ग फैशन शो को लेकर उमर अब्दुल्ला ने FIR दर्ज करने की भी मांग की है और रमजान के महीने में इस तरह की हरकत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को गुलमर्ग की बर्फ में फैशन शो का आयोजन किया गया था।

Exit mobile version