Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंJammu Kashmir News: 'हम बुरी तरह से आहत…' Gulmarg Fashion Show को...

Jammu Kashmir News: ‘हम बुरी तरह से आहत…’ Gulmarg Fashion Show को लेकर बिफर उठे Nasir-Ur-Islam, कहीं ये बात

Date:

Related stories

DMK Map Controversy: Pakistan को सौंपे गए J&K के हिस्से! सनातन को लेकर विवादों में रही MK Stalin की पार्टी पर गंभीर आरोप

DMK Map Controversy: वर्ष 2023 के दौर में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्तारुढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) खूब सुर्खियों में रही थी। इस दौरान पार्टी के नेता व CM MK Stalin के पुत्र (वर्तमान डिप्टी सीएम) उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को चोट पहुंचाने व आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग फैशन शो पर लगातार बवाल जारी है। रमजान के महीने में इस तरह के फैशन शो को आयोजित करने को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी एक अलग माहौल बना हुआ है। वहीं इस सबके बीच ग्रैंड मुफ्ती जम्मू कश्मीर नासिर-उर-इस्लाम ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और इसे इस्लाम में अपमान बताया है। इस तरह की हरकत को सांस्कृतिक आक्रमण बताया गया और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गई है। आइए जानते हैं आखिर Gulmarg Fashion Show को लेकर ग्रैंड मुफ्ती जम्मू कश्मीर Nasir-Ur-Islam ने क्या कहा।

नासिर-उर-इस्लाम ने गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जताई आपत्ति

ANI के साथ बातचीत के दौरान Nasir-Ur-Islam ने कहा है कि सेमी न्यूड पुरुष और महिलाएं रैंप पर चल रहे थे और यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह एक सांस्कृतिक आक्रमण है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस तरह के जघन्य कृत्य इस्लाम में स्वीकार्य नहीं है। Gulmarg Fashion Show को लेकर नासिर-उर-इस्लाम ने यह भी कहा कि हम बुरी तरह से आहत है और केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और जम्मू कश्मीर की धरती पर ऐसी चीजों को होने से रोकना चाहिए।”

गुलमर्ग फैशन शो को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि Gulmarg Fashion Show को लेकर चौतरफा बवाल जारी है। रमजान के महीने में बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक से लेकर खुले में रैंप वॉक करना लोगों को पसंद नहीं आया। ऐसे में मॉडल को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस तरह की अभद्र फैशन शो को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है और यूजर्स इस पर सवाल भी उठा रहे हैं।

बता दे कि गुलमर्ग फैशन शो को लेकर उमर अब्दुल्ला ने FIR दर्ज करने की भी मांग की है और रमजान के महीने में इस तरह की हरकत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को गुलमर्ग की बर्फ में फैशन शो का आयोजन किया गया था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories