Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन किया है। Z-Morh Tunnel जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर साबित हो सकेगा। इसके अलावा PM Modi द्वारा दी जा रही ये सौगात पर्यटकों के लिहाज से भी खास है। इससे Jammu-Kashmir के पर्यटन को रफ्तार मिलने की संभावना है।
Jammu-Kashmir के लिए मील का पत्थर साबित होगा Z-Morh Tunnel
पर्यटन के लिहाज से बेहद खास माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदलने वाली है। दरअसल, आज पीएम मोदी द्वारा गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया गया है। जेड मोड़ टनल की मदद से पूरे वर्ष सोनमर्ग की यात्रा की जा सकती है। ये परियोजना सोनमर्ग में स्कीइंग और स्नो ट्रेकिंग जैसे अवसरों का द्वार खोलेगी। वहीं कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। इन सभी संभावनाओं के साथ ही Z-Morh Tunnel जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगा। इस सुरंग की मदद से सोनमर्ग पहुंचकर व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकेगा जिससे अवसरों के द्वार खुलेंगे। Z-Morh Tunnel पर्यटन, आतिथ्य और बुनियादी ढांचे के रखरखाव में भी रोजगार के तमाम अवसरों का सृजन करेगा।
जेड मोड़ टनल उद्घाटन से पहले क्या बोले CM Omar Abdullah?
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि “जेड मोड़ टनल सोनमर्ग में साल भर तक पर्यटन को बढ़ावा देने और कनेक्टिविटी में सुधार के लिहाज से बड़ा कदम है।” सीएम अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया है कि इस परियोजना की मदद से राज्य की अर्थव्यवस्था और दुरुस्त होगी और साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।
आम-जनजीवन के लिए कैसे वरदान साबित होगा Z-Morh Tunnel?
सोनमर्ग में बर्फबारी, तूफान और भीषण सर्दी के कारण आम-जनजीवन बेहद त्रस्त नजर आता है। यही वजह है कि जेड मोड़ टनल को आम-जनजीवन के लिए वरदान माना जा रहा है। इस सुंरग की मदद से आवागमन से लेकर हर चीजें आसान हो सकेंगी। पर्यटकों की आवाजाही भी सोनमर्ग की ओर बढ़ेगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। Z-Morh Tunnel स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के तमाम अवसरों का सृजन करेगा जिससे उनकी स्थिति बदलेगी।