Vande Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया पर कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का एक बेहद ही खूबसूरत शेयर किया है। इस ट्रेन में सबसे खास बात यह है कि यह बाकी वंदे भारत से अलग होगी। गौरतलब है कि ठंडी के दिनों में कश्मीर का तापमान माइन्स में चला जाता है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुई इस ट्रेन को बनाया गया है। मालूम हो कि कटरा से बनिहाल के बीच हाई स्पीड ट्रेन का अंतिम ट्रायल पूरा कर लिया गया है।
Ashwini Vaishnaw ने शेयर किया वंदे भारत ट्रेन का खूबसूरत वीडियो
रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर श्रीनगर Vande Bharat Train का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ड्राइवर केबिन एकदम आधुनिक बनाया गया है।
इसके अलावा इस ट्रेन में 360 डिग्री घूमने वाली सीट का भी निर्माण किया गया है, ताकि Vande Bharat Train मे बैठे यात्री सुंदर नजारे का लुत्फ उठा सकें। अन्य ट्रेनों के अलावा इसमे भी ऑटोमैटिक डोर होंगे।
अन्य ट्रेनों से कैसे अलग होगी Vande Bharat Train
बता दें कि यह ट्रेन बाकि वंदे भारत ट्रेनों से बिल्कुल अलग होने वाली है, इस ट्रेन में कई नई चीजें जोड़ी गई है ताकि माइन्स तापमान को देखते हुए वाटर टैंक में सिलिकॉन हीटिंग पैड लगाए गए है ताकि पानी न जमे। वहीं इसके ड्राइवर कैबिन में ट्रिपल लेयर विंड स्क्रीन लगाई गई है ताकि बर्फ गिरने के दौरान सबकुछ साफ से दिक सकें। इसके अलावा बाथरूम में भी हीटर मौजूद रहेंगे। वहीं अगर कोच की बात करें तो कोच में हीटर इंस्टॉल किया गया है ताकि यात्रियों को ठंडी ने लगे।
कटरा-श्रीनगर के बीच चलेगी Vande Bharat Train
मालूम हो कि पहली वंदे भारत ट्रेन कटरा और श्रीनगर के बीच चलेगी। माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है। इसके परिचालन के बाद दोनों शहरों के बीच दूरी महज 3.30 घंटे के आस पास की रह जाएगी। वहीं कटरा आए यात्री ट्रेन से भी श्रीनगर पहुंच सकेंगे।