सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरJaya Bachchan Viral Video: सेल्फी लेने आए आदमी पर बम बनकर फूटी...

Jaya Bachchan Viral Video: सेल्फी लेने आए आदमी पर बम बनकर फूटी जया बच्चन, हरकत देख यूजर बोला Amitabh Bachchan कैसे झेल..?

Date:

Related stories

Jaya Bachchan Viral Video: बॉलीवुड महानायक Amitabh Bachchan की पत्नी जया बच्चन अकसर गुस्से में कुछ बोल देती हैं या फिर कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं। जिसकी वजह से वो खबरों में आ जाती हैं। एक बार फिर से जया बच्चन को गुस्सा करते हुए देखा गया है। उन्होंने सेल्फी ले रहे आदमी को धक्का देते हुए भयंकर तरीके से डांटा है। सपा की राज्यसभा सांसद का ये व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वो बोल रहे हैं कि, अमिताभ बच्चन कैसे इतनी गुस्सैल औरत को झेलते होंगे। जया बच्चन का अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Jaya Bachchan को फिर आया भयंकर गुस्सा

जया बच्चन का गुस्सा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक आदमी पर फूटा है। वो उनकी सेल्फी ले रहा था। जिसके बाद अभिनेत्री ने नेत्री बनी जया बच्चा गुस्से में फूट पड़ी।

Watch Video

उन्होंने पहले को धक्का देकर आदमी को खुद से दूर किया। इसके बाद पूछा तुम ये क्या कर रहे हो? इस Jaya Bachchan Viral Video को News24 ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है। “क्या कर रहे हो आप”, जया बच्चन ने मारा सेल्फी लेने वाले को धक्का एक शख्स जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था । दिल्ली के Constitution Club of India की है घटना।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, जया बच्चन को काफी भयंकर गुस्सा आ रहा है। आपको बता दें, जया बच्चन समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं।

Jaya Bachchan Viral Video देख भड़के यूजर्स

जया बच्चन के इस वायरल वीडियो को आज ही एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस पर 56000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “अमिताभ बच्चन कैसे झेलते होंगे।” दूसरा लिखता है, “इसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है क्या??” तीसरा लिखता है, “बिना परमिशन सेल्फी नहीं लेना चाहिए क्या जरूरत है सेल्फी की जब वो व्यक्ति आपको जानता नहीं है जो व्यक्ति आपको जाने या पूछ कर सेल्फी ले राज्यसभा ज्यादातर वो लोग जाते हैं जिनके पास घर का भी वोट पार्टी को नहीं मिलता है अब पता नहीं पार्टीयों को कौन मजबूर करता है इन्हें भेजने के लिए।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories