Home ख़ास खबरें Saurabh Dwivedi के ‘दी लल्लनटॉप’ से अलविदा बोलने पर मची सनसनी! क्या...

Saurabh Dwivedi के ‘दी लल्लनटॉप’ से अलविदा बोलने पर मची सनसनी! क्या ये हो सकती है इंडिया टूडे ग्रुप छोड़ने की वजह? चेक करें

वरिष्ठ पत्रकार Saurabh Dwivedi ने 'दी लल्लनटॉप' को अलविदा बोल दिया है जिसको लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सनसनी मची है। इस बीच सौरभ द्विवेदी के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और इसकी संभावित वजहें ढूंढी जा रही हैं।

Saurabh Dwivedi
Picture Credit: गूगल (सौरभ द्विवेदी - सांकेतिक तस्वीर)

Saurabh Dwivedi: एक लंबी पारी पर अंतत: विराम लग गया है और लाखों नौजवानों का चहेता पत्रकार नए सफर की ओर निकल पड़ा है। यहां बात सौरभ द्विवेदी के संदर्भ में हो रही है जिन्होंने औचक इंडिया टूडे ग्रुप को छोड़ने का फैसला लिया है। सौरभ द्विवेदी द्वारा ‘दी लल्लनटॉप‘ और इंडिया टूडे हिंदी के संपादक पद से इस्तीफा देते ही प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई।

वरिष्ठ पत्रकारों से लेकर राजनेताओं और अन्य तमाम लोगों ने सौरभ के त्यागपत्र पर हैरानी जताई। इस बीच इस्तीफे की अलग-अलग वजहों पर चर्चा हुई। पूछा गया कि आखिर क्यों सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टूडे ग्रुप को अलविदा कहा है? सौरभ द्विवेदी का अगला कदम क्या होगा? वे आगे किस भूमिका में नजर आएंगे? ऐसे तमाम सवाल उठे। ऐसे में आइए हम इन सवालों का जवाब ढूंढ़ने के साथ सौरभ द्विवेदी के इस्तीफे की संभावित वजह ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।

क्या ये हो सकती है Saurabh Dwivedi के इंडिया टूडे ग्रुप छोड़ने की वजह?

इस सवाल का पुख्ता जवाब खुद सौरभ द्विवेदी ही दे सकते हैं। बाकी सभी संभावित वजहों का जिक्र कर कयासबाजी को रफ्तार दे रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरभ द्विवेदी का कद इंडिया टूडे के डिजीटल प्लेटफॉर्म ‘दी लल्लनटॉप’ से भी बड़ा हो गया था। वरिष्ठ पत्रकार विनीत कुमार की मानें तो “मीडिया समूह किसी भी हाल में अपने ब्रांड के आगे किसी चेहरे को बड़ा होने नहीं देता। वो तब तक उसे जगह देता है, जब तक उसके होने से ब्रांड बड़ा हो। जब चेहरा बड़ा होने लग जाय तो समूह इस बात को लेकर बहुत सीरियस हो जाता है।”

यही सौरभ के साथ भी हो सकता है जो अंतत: उनके इस्तीफे की वजह बन गया हो। या फिर संभव है कि सौरभ द्विवेदी अब खुद के स्वामित्व वाले चैनल या डिजीटल प्लेटफॉर्म बनाने की योजना में हों। या फिर वे पत्रकारिता जगत से इतर कुछ और बड़ा करने की सोच रहे हों, इस वजह से उनका इस्तीफा हुआ है। ऐसे तमाम संभावित कारण हैं जिन्हें सौरभ द्विवेदी के ‘दी लल्लनटॉप’ और इंडिया टूडे ग्रुप छोड़ने की वजह हो सकता है।

सौरभ द्विवेदी के ‘दी लल्लनटॉप’ से अलविदा बोलने पर मची सनसनी!

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सौरभ द्विवेदी का नाम ट्रेंडिंग टर्म बना हुआ है। एक्स (पूर्व ट्विटर) से लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलिग्राम तक पर वरिष्ठ पत्रकार की खूब चर्चा है। इसकी प्रमुख वजह है उनका ‘दी लल्लनटॉप’ और इंडिया टूडे ग्रुप से अलविदा बोलना। 28 दिसंबर, 2015 को दी लल्लनटॉप के साथ सौरभ का जो सफर शुरू हुआ उसे 5 जनवरी, 2026 को विराम दिया गया। 10 वर्षों तक इंडिया टूडे ग्रुप से जुड़े रहे सौरभ द्विवेदी ने अंतत: नई राह चुनने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी मची है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

Exit mobile version