Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक के बाद एक खबरें लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में है जो लोगों को हैरान भी कर रही है। इस सबके बीच पाकिस्तानी शख्स दानिश के साथ ज्योति के संबंध बताए जा रहे हैं। उन्हें लेकर कुछ ऐसी खबरें सामने आई है जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकती है। जहां एक तरफ Jyoti Malhotra का Danish के साथ नाजायज संबंध बताया जा रहा है तो वहीं अब टाइम्स नाउ नवभारत की एक रिपोर्ट में उनके रिश्ते को लेकर कुछ ऐसे सवाल उठाए गए हैं जो सुनने के बाद शायद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाए। इसमें दानिश की पत्नी भी साथ दी है। शर्मिंदगी की सीमाएं लांघती हुई ज्योति मल्होत्रा नजर आई है। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में।
Danish की पत्नी की थी Jyoti Malhotra को लेकर ये ख्वाहिश
सोशल मीडिया पर यह क्लिप चर्चा में है जिसके साथ कैप्शन में कहा गया, “ज्योति मल्होत्रा बिना निखाह किए बन गई थी मां जानिए दानिश ज्योति पर पाक में किस बात की चर्चा है। इस वीडियो में टाइम्स नाउ नवभारत में कहा गया है कि Danish की पत्नी खुद चाहती थी कि ज्योति का निकह दानिश के साथ हो जाए। इतना ही नहीं ज्योति दानिश एक साथ कई देशों में घूम चुके हैं और दोनों साथ में हनीमून मना चुके हैं। इंडोनेशिया के बाली में दोनों साथ पहुंचे थे और वहां उन्होंने खूब इंजॉय भी किया। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे बाली का बताया जा रहा है। ट्रेन से लेकर पानी में नहाने तक के क्लिप को किसी और ने रिकॉर्ड किया है। वहीं इस शख्स को लेकर दानिश होने का बात कही जा रही है।
क्या बाली में ज्योति मल्होत्रा के साथ था दानिश
इस वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे वह समंदर के किनारे एंजॉय कर रही हैं और Jyoti Malhotra 100000 रुपये का खाना खाती है। इस दौरान वह खुद बताती है कि हमने कुछ ही पलों में 1 लाख का खाना खाया। इंडोनेशिया के बाली में दोनों एक साथ होटल में रुके थे। इस दौरान जब ज्योति को बाली में करेंसी बदलने की जरूरत पड़ी तब रेट जानने के लिए जब ज्योति काउंटर पर पहुंचती है तो पीछे से एक शख्स की आवाज आती है जिसे Danish का बजाया जा रहा है। हालांकि इस पर अभी जांच जारी है।
क्या दानिश के बच्चे को जन्म दे चुकी है ज्योति मल्होत्रा
इस सबसे हटके Jyoti Malhotra को लेकर एक ऐसा सवाल उठाए जा रहा है जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में इस बात की चर्चा है कि निकाह से पहले ज्योति मल्होत्रा एक बच्चे की मां बन चुकी है जो Danish की पत्नी संभाल रही है। बच्चा पाकिस्तान में है। अब इन सब पहलुओं पर जांच तेज है और जल्दी पाकिस्तानी स्पाई गर्ल को लेकर खुलासे हो सकते हैं।