सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 30 Dec 2025: इन राज्यों में बारिश, शीतलहर और...

कल का मौसम 30 Dec 2025: इन राज्यों में बारिश, शीतलहर और ठंड का ट्रिपल अटैक, तो कई जगहों पर बिजली गिरने, तेज तूफान से मचेगा हाहाकार; चेक करे वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 30 Dec 2025: नए साल से पहले मौसम का मिजाज बदलने वाला है। विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश, तूफान, बर्फबारी, शीतलहर, घना कोहरा और ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कई जगहों पर सूरज देवता के दर्शन तक नहीं हो पा रहे है। बिहार और यूपी में ठंड का जोरदार प्रकोप देखा जा रहा है। लोग अलाव और हिटर का सहारा ले रहे है। इसके अलावा पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है, लेकिन स्थानीय लोगों की टेंशन बढ़ गई है। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन जगहों पर बारिश, पाला बढ़ाएगी परेशानी

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार 29 और 30 तारीख को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में तथा 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली में छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 29 से 31 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फरबाद में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की बहुत संभावना है और 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

इन जगहों पर शीतलहर से बढे़गी भयंकर ठंड

आईएमडी के अनुसार 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की प्रबल संभावना है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ अलग-अलग इलाकों में भी ठंड पड़ने की संभावना है। उत्तराखंड में 30 दिसंबर को, बिहार में 30 से 31 दिसंबर के दौरान, झारखंड में 30 दिसंबर को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 31 दिसंबर 2025 के दौरान भी ठंड पड़ने की संभावना है।

30 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। यानि रात में सर्द हवाओं ठंडी बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह कहना गलत नहीं होगा कि नए साल में सर्दी खलल डाल सकता है।

Latest stories