Home ख़ास खबरें बुरा फंस गए Prajwal Revanna! अब सलाखों के पीछे कटेगी रात, रेप...

बुरा फंस गए Prajwal Revanna! अब सलाखों के पीछे कटेगी रात, रेप केस में उम्रकैद की सजा ने सियासी कैरियर को डुबोया

रेप केस में दोषी पाए गए Prajwal Revanna को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व JDS सांसद को 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। प्रज्वल रेवन्ना को स्पेशल कोर्ट से सजा मिलने के साथ ही उनका सियासी करियर पूरी तरह से डूबता नजर आ रहा है।

Prajwal Revanna
Picture Credit: सोशल मीडिया

Prajwal Revanna: चर्चित रेप केस में दोषी साबित हो चुके पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। अब आरोपी रेवन्ना की रात सलाखों के पीछे कटेगी और वे जेल में सजा काटेंगे। मेड के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले पूर्व सांसद Prajwal Revanna का पूरा सियासी कैरियर अब डूब चुका है।

स्पेशल कोर्ट के फैसले ने पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे का सियासी करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। स्पेशल कोर्ट का फैसला पीड़िता के लिए न्याय माना जा रहा है। मालूम हो कि अप्रैल 2024 में बेंगलुरु में पब्लिक प्लेस पर कई पेन ड्राइव मिले थे जिसमें कथित रूप से Prajwal Revanna को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया था। इसके बाद SIT ने कार्रवाई की और आज अंतत: रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

रेप केस में दोषी पाए गए पूर्व सांसद Prajwal Revanna को उम्रकैद की सजा

दोषी पाए जाने के ठीक बाद पूर्व JDS सांसद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने रेप केस में दोषी रेवन्ना पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। मालूम हो कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीर लीक करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। स्पेशल कोर्ट ने 18 जुलाई को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी जिसके बाद बीते कल यानी 1 अगस्त को Prajwal Revanna को दोषी ठहराया था। अब कोर्ट ने आगे की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट से मिली सजा के तहत अब पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की रात सलाखों के पीछे ही कटेगी।

बेंगलुरु स्पेशल कोर्ट के फैसलों ने डुबोया प्रज्वल रेवन्ना का सियासी कैरियर

कर्नाटक की हासन लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे प्रज्वल रेवन्ना का सियासी कैरियर अब पूरी तरह से डुब चुका है। रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद उम्रकैद की सजा मिली है जो पीड़िता के लिए न्याय है। मालूम हो कि Prajwal Revanna का सियासी बैकग्रांउड खास मजबूत रहा है। जहां एक ओर वो पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते हैं, वहीं उनके पिता एचडी रेवन्ना भी मंत्री रह चुके हैं। प्रज्वल रेवन्ना के चाचा एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और अभी मोदी सरकार में मंत्री हैं। मेड के साथ यौन शोषण का आरोप, फिर न्यायालय का रुख और अब अंतत: उम्रकैद की सजा ने दोषी को कर्मों की सजा देते हुए सियासी सफर पर ग्रहण लगा दिया है जिससे अब शायद ही पार पाया जा सके।

Exit mobile version