शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमख़ास खबरेंKarnataka News: प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण वाले फैसले पर Congress सरकार का...

Karnataka News: प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण वाले फैसले पर Congress सरकार का यू-टर्न, BJP ने ‘नाटकबाजी’ कह कर साधा निशाना

Date:

Related stories

Haryana Assembly Election 2024: Vinesh Phogat, Bajrang Punia के Congress ज्वाइन करने पर BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पूर्व राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है।

कुश्ती के बाद सियासी पारी खेलने को तैयार Vinesh Phogat और Bajrang Punia, आज लेंगे Congress की सदस्यता

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Karnataka News: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बीते दिन से ही खूब सुर्खियों में है। दरअसल सीएम सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली इस सरकार ने बीते दिन एक विधेयक को मंजूरी दी थी जिसमें कन्नड समुदाय के लोगों को राज्य के सभी प्राइवेट नौकरियों में शत प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान था। कांग्रेस (Congress) सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर खूब विवाद मचा और अंतत: इस फैसले को तत्काल प्रभाव से ही होल्ड पर रख दिया गया है।

कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार द्वारा अचानक लिए गए इस यू-टर्न वाले फैसले को लेकर अब कर्नाटक (Karnataka News) की प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार को घेरा है। बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता सी.टी रवि ने कांग्रेस सरकार को इस फैसले को ‘नाटकबाजी’ करार दिया है। उनका कहना है कि कर्नाटक में माहौल अब पूरी तरह से सिद्धरमैया सरकार के खिलाफ है।

BJP का करारा प्रहार

कर्नाटक सरकार द्वारा कन्नड समुदाय के लिए प्राइवेट नौकरियों में शत प्रतिशत आरक्षण देने वाले फैसले को होल्ड पर रखने के बाद से BJP लगातार हमलावर है।

बीजेपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सी.टी रवि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि “यह सब ‘नाटकबाजी’ है। वर्तमान में माहौल अब पूरी तरह से सीएम सिद्धरमैया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ है।”

देश के दक्षिणी हिस्सों में स्थित तमिलनाडु से भी कर्नाटक सरकार के इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। तमिलनाडु में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.आर केसवन का कहना है कि “पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि निजी क्षेत्र में नौकरी कोटा को मंजूरी दे दी गई है। फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर रहस्यमय तरीके से ट्वीट सामने आया और कहा गया कि इसे आगे की चर्चा के लिए रोक दिया है। कांग्रेस सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन्हें घेर लिया गया है और जो कथित घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ वह असहाय हैं।”

Congress सरकार का यू-टर्न

कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने बीते दिन की कैबिनेट की एक बैठक में कन्नड समुदाय के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया था। सीएम सिद्धरमैया द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि कन्नड समुदाय के लोगों को निजी क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों में शत प्रतिशत आरक्षण देने से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। हालाकि फिर बाद में विवाद के बीच सीएम सिद्धरमैया की ओर से ट्वीट डीलिट कर दिया गया और इस फैसले को होल्ड पर रखा गया।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories