Home ख़ास खबरें Karnataka Road Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बड़ा सड़क हादसा! स्लीपर बस...

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बड़ा सड़क हादसा! स्लीपर बस में आग लगने से झुलसे 15 से अधिक यात्री; पीएम मोदा का बड़ा ऐलान

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे राज्य को झकझोर को रख दिया है।

Karnataka Road Accident
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे राज्य को झकझोर को रख दिया है। दरअसल लॉरी से टक्कर होने के बाद स्लीपर के बस में आग लग, जिसकी वजह से 10 से अधिक यात्री जिंदा जल गए। स्थति इतनी भयावह थी कि चारों तरफ चीख पुकार मच गई। मालूम हो कि इससे पहले आगरा एक्सप्रेसवे पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इसके अलावा कई जगहों पर बस में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं अब कर्नाटक के आईजीपी ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है। साथ ही पीएम कार्यालय की तरफ से भी इसे लेकर अहम जानकारी दी गई है।

Karnataka Road Accident में झुलसे कई यात्री

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चित्रदुर्ग जिले के गोरलाथू गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक लॉरी और एक निजी बस के बीच दुर्घटना हो गई। घटनास्थल पर कई शव देखे गए हैं। बचाव अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक लोग इसमे झुलस गए है। वहीं कई शवों को भी बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक इसे आंकड़ों को लेकर अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर अहम जानकारी दी गई है। इसी बीच आईजीपी डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया कि

“यह हादसा रात 2 बजे हुआ। एक कंटेनर डिवाइडर पार करके चलती बस से टकरा गया। तीन लोग लापता हैं। उम्मीद है कि वे जीवित होंगे। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वह 15-20% जल गया है। यह हादसा संभवतः कंटेनर ट्रक की लापरवाही के कारण हुआ।”

कर्नाटक रोड एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

बता दें कि कर्नाटक रोड एक्सीडेंट को लेकर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए हादसे में जान गंवाने की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है।

मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से तत्काल राहत के रूप में 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे”।

Exit mobile version