Sunday, February 9, 2025
Homeख़ास खबरेंKhan Sir: पुलिस हिरासत से बाहर निकले खान सर! Pappu Yadav, Tejashwi...

Khan Sir: पुलिस हिरासत से बाहर निकले खान सर! Pappu Yadav, Tejashwi Yadav ने BPSC के खिलाफ उठाई आवाज; जानें ताजा अपडेट

Date:

Related stories

Viral Video: मनचलों के आतंक पर बिफरे Pappu Yadav! असलहे की धौंस दिखाकर लड़की उठाने वालों का जिक्र कर नीतीश सरकार को लपेटा

Viral Video: सोशल मीडिया पर पूर्णिया के वासुदेवपुर गांव का एक प्रकरण सुर्खियां बटोर रहा है। इस पूरे प्रकरण में मनचलों का आतंक स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है जिसे देख सांसद पप्पू यादव भी खुद को नही रोक सके।

‘बाबा, नागा, नेता को डुबकी लगाकर मर जाना..,’ Dhirendra Shastri के ‘मोक्ष’ बयान पर सिर-फुटव्वल, Pappu Yadav ने भी किया प्रहार

Pappu Yadav Video: लाखों अनुयायियों के प्रिय संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का नाम लोकसभा में गूंजते-गूंजते रह गया। दरअसल, पूर्णिया सांसद जब लोकसभा में अपना पक्ष रखने खड़ा हुए, तो उन्होंने महाकुंभ में मची भगदड़ का जिक्र किया।

Purnia Viral Video: Pappu Yadav के संसदीय क्षेत्र में युवतियों का तांडव! बॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क बाल नोच-नोचकर हुई मारपीट; देखें

Purnia Viral Video: सोशल मीडिया पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का संसदीय क्षेत्र पूर्णिया सुर्खियां बटोर रहा है। इत्तेफाक से अबकी बार पूर्णिया के सुर्खियों में आने का विषय सांसद Pappu Yadav नहीं है।

Khan Sir: गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसे पटना शहर के चौक-चौराहों पर खान सर (Khan Sir) की चर्चा जोरों पर है। खान सर के साथ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) भी चर्चाओं में है। दरअसल, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को खान सर ने समर्थन दिया था। खान सर को इसी कारण से पुलिस हिरासत में लिया गया था। हालांकि, अभ्यर्थियों की मांग को देखते पटना की गर्दानीबाग थाना पुलिस ने उन्हें आज सुबह रिहा कर दिया है। BPSC के अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का साथ भी मिला है। इन दोनों नेताओं ने मुखरता के साथ आयोग पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा इशारों-इशारों में बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है।

पुलिस हिरासत से रिहा हुए Khan Sir!

लोकप्रिय शिक्षक खान सर (Khan Sir) को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। बता दें कि खान सर ने आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों (BPSC Student Protest) को समर्थन दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। देखें | विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट एमएस खान ने खान सर की रिहाई को लेकर कहा कि ” खान सर को हिरासत में लिया गया था। अब वह जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो कहां जा रहे हैं या उन्हें कहाँ ले जाया जा रहा है।”

BPSC के खिलाफ मुखर हुए RJD नेता Tejashwi Yadav

पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने BPSC के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाने का काम किया है।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा है कि “जिनकी राजनीति से रिटायर होने की उम्र है वो पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियां चलवा रहे है। नीतीश-बीजेपी सरकार द्वारा अभ्यर्थियों पर जो बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया है वह असहनीय एवं निंदनीय है।छात्र पढ़ेंगे भी, सिस्टम से भी लड़ेंगे, नौकरी के लिए सत्ता से भी भिड़ेंगे, सरकार की लाठी भी खायेंगे और वोट भी देंगे। पेपरलीक गिरोह तथा कोचिंग माफिया के इशारे पर BPSC कार्य कर रहा है। अगर सरकार की माफिया से सांठ-गांठ नहीं है तो छात्रों की वाजिब माँगे स्वीकार करने में सरकार को क्या परेशानी है?”

Pappu Yadav ने सत्ता की नियत पर उठाए सवाल

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही सत्ता की नियत पर भी सवाल उठा दिए हैं। सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) का कहना है कि “हुकूमत की हुक्मरानी तभी तक कायम है, जब तक युवा और छात्र सत्ता का सम्मान करते हैं। अगर उनके हितों पर वार और ऊपर से लाठीचार्ज, तो समझ लो मिट्टी में मिल जाएगी सरकार। बार-बार प्रश्न पत्र लीक, Exam माफिया रैकेट को संरक्षण एवं नॉर्मलाइजेशन जैसे छात्र विरोधी नियम, सत्ता की नीयत पर बड़ा सवाल हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories