---Advertisement---

‘मैं किसी से डरता नहीं..,’ रवि किशन के बाद पवन सिंह पर खेसारी का पर्सनल अटैक! ‘बीवी’ को लेकर कहा कुछ ऐसा कि दंग रह जाएंगे पावरस्टार

Khesari Lal Yadav ने पावरस्टार पवन सिंह को निशाने पर लेते हुए 'एक बीवी' का जिक्र कर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद रवि किशन के बाद अब पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: मंगलवार, नवम्बर 4, 2025 6:37 अपराह्न

Khesari Lal Yadav
Follow Us
---Advertisement---

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब राजनीति में दो-दो हाथ करने की पूरी तैयारी है। इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार अब पर्सनल अटैक को तवज्जो दे रहे हैं। रवि किशन बनाम खेसारी लाल प्रकरण अभी सुर्खियों में ही था कि तब तक मामले में पवन सिंह की एंट्री हो गई है।

अब सांसद रवि किशन को रिप्लेस कर खेसारी लाल यादव ने पावरस्टार पवन सिंह को निशाने पर लिया है। पावर स्टार के एक पानी पर न रहने वाले बयान का जिक्र कर ट्रेंडिंग स्टार ने कहा है कि कम से कम मैं एक बीवी के साथ तो रहता हूं। खेसारी लाल यादव की इस टिप्पणी के बाद बिहार के चुनावी मौसम का तापमान सातवें आसमान पर नजर आ रहा है।

पावरस्टार पवन सिंह पर Khesari Lal Yadav का पर्सनल अटैक!

अभिनेता से नेता बनने की राह पर निकल चुके खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर इशारों-इशारों में ही पर्सनल अटैक कर दिया है। ट्रेंडिंग स्टार ने पवन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि “वो (पवन सिंह) बोलते हैं मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं, तो इसका क्या जवाब दूं। भाई मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं, लेकिन कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं।”

खेसारी लाल का ये पलटवार सीधे तौर पर पवन सिंह पर निशाना है। दरअसल, पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच आपसी मतभेद चल रहे हैं। इसको लेकर पावरस्टार के लिए तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। उनके चरित्र पर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। यही वजह है कि खेसारी लाल यादव ने ‘एक बीवी’ का जिक्र कर पावरस्टार पवन सिंह को सीधे तौर पर निशाने पर लिया है।

रवि किशन को भी निशाने पर ले चुके हैं खेसारी लाल यादव!

ट्रेंडिंग स्टार पूर्व में बीजेपी सांसद रवि किशन को भी निशाने पर ले चुके हैं। पवन सिंह से पहले रवि किशन और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। रवि किशन ने एक कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल को इशारों-इशारों में सनातन विरोधी करार दिया था। इसके बाद ट्रेंडिंग स्टार ने जोरदार प्रहार करते हुए कहा था कि “मैं धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि जो लोग धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं, उनके खिलाफ हूं। अब उन्हें लगता है कि मैं उनकी सोच के खिलाफ हूं, इसलिए मैं धर्म का विरोधी हो गया।”

इससे इतर खेसारी लाल यादव दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के यदमुल्ला बयान पर भी पूर्व सांसद को लपेटा था। कुलजमा मामला अब पर्सनल अटैक पर आ अटका है। एक ओर पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे भोजपुरी स्टार एनडीए के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरकर सियासी संभावनाएं बेहतर करने में जुटे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Lucknow News

जनवरी 24, 2026

India-AI Impact Summit 2026

जनवरी 24, 2026

जनवरी 24, 2026

National Girl Child Day 2026

जनवरी 24, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 24, 2026

Vande Mataram

जनवरी 24, 2026