Home ख़ास खबरें ‘कहां तक छिपेगा से तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई तक!’ Kunal Kamra पर...

‘कहां तक छिपेगा से तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई तक!’ Kunal Kamra पर ये कैसे बिफर रहे शिंदे समर्थक? Kangana Ranaut ने भी दी नसीहत

Kunal Kamra प्रकरण में शिंदे समर्थक गाली-गलौच पर उतर आए हैं। सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी बातचीत में कथित रूप से शिंदे समर्थक को अपशब्द का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है। वहीं कंगना रनौत ने भी कुणाल कामरा को लगभग नसीहत देते हुए इस पूरे प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Kunal Kamra
Picture Credit: गूगल (एकनाथ शिंदे, कुणाल कामरा, कंगना रनौत- सांकेतिक तस्वीर)

Kunal Kamra: तल्ख अंदाज में धमकी देने का दौर जारी है। ये सब कुछ हो रहा है कॉमेडियन कुणाल कामरा की एक शो के कारण जिसमें उन्होंने कथित रूप से एकनाथ शिंदे का अपमान किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ऑडियो पोस्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो Kunal Kamra और शिंदे समर्थक के बीच हुई बातचीत का अंश है। ऑडियो में शिंदे समर्थक तमिलनाडु पहुंचकर कुणाल कामरा को सबक सिखाने की बात कर रहा है। वहीं महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री भी कॉमेडियन से खफा हैं और उनका कहना है कि वो कहां तक छिपेगा। अभिनेत्री से नेत्री बनीं कंगना रनौत ने भी कुणाल कामरा को नसीहत देते हुए बड़ी बात कह दी है। तो आइए हम आपको इन सभी संदर्भ के बारे में विस्तार से बताते हैं।

शिंदे समर्थक और कॉमेडियन Kunal Kamra के बीच टेलिफोनिक बातचीत का एक अंश

सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी ऑडियो में कुणाल कामरा और शिंदे समर्थक के बीच हुई बातचीत का एक अंश होने का दावा किया जा रहा है। ऑडियो में शिंदे समर्थक कथित रूप से Kunal Kamra को भला-बुरा कहते हुए उन्हें सबक सिखाने की बात कह रहा है। शिवसैनिक पहले कहता है कि “तूने सीएम साहब के बारे में क्या बोला? किधर रहता है तू? तमिलनाडु आकर ही तुझे सबक सिखाउंगा?” फिर अचानक शिवसैनिक ये कहता सुना जा सकता है कि “ये तमिलनाडु कैसा पहुंचेगा भाई?” Kunal Kamra और शिंदे समर्थक के बीच कथित रूप से हुई ये बातचात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शिंदे खेमा के प्रमुख नेता गुलाब रघुनाथ पाटिल का कहना है कि “अगर Kunal Kamra माफी नहीं मांगते हैं, तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे। शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी। हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो वह बाहर आएँगे, वह कहां तक छिपेगा? शिवसेना अपना असली रूप दिखाएगी।”

सांसद Kangana Ranaut ने कुणाल कामरा को दी नसीहत

संसद सत्र के दौराम मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने Kunal Kamra को लगभग नसीहत दी है। Kangana Ranaut का कहना है कि “हमें सोचना चाहिए कि समाज किस ओर जा रहा है जब कोई केवल दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए ऐसा करता है। आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान और बदनामी कर रहे हैं। एक व्यक्ति जिसके लिए उसका सम्मान सब कुछ है, और आप उसका अपमान और अवहेलना करते हैं। ये लोग कौन हैं, और उनकी साख क्या है? अगर वे लिख सकते हैं, तो उन्हें साहित्य में ऐसा करना चाहिए। कॉमेडी के नाम पर लोगों और हमारी संस्कृति को गाली देना कहां तक जायज है? स्टूडियो पर बुलडोजर कानूनी रूप से चलाया गया, लेकिन मेरे साथ जो किया गया था वह अवैध रूप से किया कृत्य था।”

Exit mobile version