Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्य'हंसने की क्षमता नहीं…' Kunal Kamra का साथ देते-देते ये क्या बोल...

‘हंसने की क्षमता नहीं…’ Kunal Kamra का साथ देते-देते ये क्या बोल गए Hansal Mehta! समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को भी घसीटा

Date:

Related stories

Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित टिप्पणी देना कुणाल कामरा को भारी पड़ा और उन्हें चौतरफा घेरा जा रहा है। हालांकि कॉमेडियन इस पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में बॉलीवुड के कई फिल्मों के निर्माता Hansal Mehta को उनका साथ मिला है। ना सिर्फ हंसल मेहता उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं बल्कि समय रैना और रणदीप इलाहाबादिया जैसों को भी घसीटते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह Kunal Kamra की हिम्मत की दात देंगे क्योंकि वह वाकई बहादुर है।

Hansal Mehta ने कुणाल कामरा को कहा बहादुर

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में हंसल मेहता ने कहा कि “यह कहना गलत नहीं होगा कि Kunal Kamra बहादुर हैं। रणबीर इलाहाबादिया और समय रैना जैसे कॉमेडियन को मजबूरन अनुचित टिप्पणी के बाद माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया था लेकिन कुणाल कामरा ने अपने लिए सभी गुस्से और आक्रोश को झेला और अपनी बात पर रहे। यह उनकी बहादुरी को दर्शाता है।”

कॉमेडी को लेकर Hansal Mehta ने दी राय

इसके साथ ही कॉमेडियन पर लगातार हो रहे विवाद को लेकर भी हंसल मेहता ने Kunal Kamra का साथ दिया और उन्होंने कहा, “हमारे पास खुद पर हंसने की क्षमता का अभाव है। यह स्वाभाविक रूप से हमारे लिए आता है। दूसरे दिन, मैं इस वीडियो को देख रहा था, मुझे लगता है कि यह गोल्डन ग्लोब्स था, और यह व्यक्ति रॉबर्ट डी नीरो, अल पैचिनो और क्लिंट ईस्टवुड जैसे हॉलीवुड के महान लोगों के बारे में वास्तव में कुछ मायने रखता है।”

आखिर क्या है Hansal Mehta और कंगना रनौत का विवाद

हंसल मेहता इससे पहले भी कुणाल कामरा का सपोर्ट कर चुके हैं जिसकी वजह से एक यूजर ने x पर उनसे पूछा कि जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला था उस समय आप कहां पर थे। इस पर उन्होंने जवाब दिया क्या उसके घर पर तोड़फोड़ हुई क्या गुंडे उसके घर में घुसे थे। जिस पर कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने मुझे अभद्र भाषा में धमकी दी और मेरे ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। ऐसे में दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ी लेकिन अब एक बार फिर चर्चा में आ गए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories