शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होमख़ास खबरेंKurnool Bus Fire Accident: अफरा-तफरी और चीख-चिल्लाहट के बीच भस्म हुई 20...

Kurnool Bus Fire Accident: अफरा-तफरी और चीख-चिल्लाहट के बीच भस्म हुई 20 जिंदगियां! रौंगटे खड़ा कर रहा कुरनूल बस हादसे का ये पहलू

Date:

Related stories

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश में पर्यटन को रफ्तार देने की तैयारी में JSP चीफ! दिल्ली में कई मंत्रियों से मुलाकात कर की चर्चा

Pawan Kalyan: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन का विशेष महत्व है। पर्यटन क्षेत्र से राज्यों को भारी-भरकम राजस्व की प्राप्ति होती है। इसकी मदद से राज्य विकास के अन्य कार्यों को अंजाम देते हैं।

‘कम से कम भगवान को राजनीति..,’ Tirupati Laddu Case में SC का सख्त रूख, आंध्र प्रदेश सरकार को जमकर लगी फटकार; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Tirupati Laddu Case: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित उच्चतम न्यायालय (SC) में आज तिरुपति देवस्थानम मंदिर के लड्डूओं में कथित रूप से मिलावट से जुड़े मामले पर सुनवाई हो रही है।

Kurnool Bus Fire Accident: शुक्रवार की सुबह उन तमाम यात्रियों के लिए काल साबित हुई जो दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस से बेंगलुरु जा रहे थे। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई स्लीपर बस कुरनूल में धूं-धूं कर जल उठी। कुरनूल में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में अब तक 20 जिंदगियों के भस्म होने की खबर है। वहीं दर्जनों यात्री बुरी तरह से झुलसे बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एसी स्लीपर बस में आग इतनी तेजी से फैली कि यात्री कुछ समझने से पहले ही उससे बुरी तरह से फंसकर भस्म हो गए। कुरनूल बस फायर एक्सीडेंट का ये ऐसा पहलू है जिसे सोचने मात्र से ही लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं।

कुरनूल में अफरा-तफरी और चीख-चिल्लाहट के बीच भस्म हुई 20 जिंदगियां!

तमाम ख्यालों और सपनों को लिए हैदराबाद से बेंगलुरु जा रहे वो 20 लोग जलकर भस्म हो गए जो दुर्घटनाग्रस्त एसी बस में सवार थे। शुक्रवार को तड़के सुबह कुरनूल में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक एसी बस धूं-धूं कर जल उठी। खबरों के मुताबिक प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी कावेरी की बस एक बाइक से टकरा कर धूं-धूं कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे बस को आगोश में ले लिया और बस के अंदर सवार 40 यात्रियों में से 20 की मौत हो गई। अफरा-तफरी और चीख-चिल्लाहट के बीच कुछ यात्री बस ये कूदने में कामयाब रहे हैं जिनकी जिंदगियां बच गई हैं। कई ऐसे हैं जो बुरी तरह झुलस गए हैं और उनका इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत आंध्र प्रदेश के तमाम कद्दावर सत्ताधीशों ने इस प्रकरण को लेकर शोक जताया है। सीएम ने आला अफसरों को मौके पर तैनात होकर स्थिति नियंत्रित करने और हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश जारी किया है।

रौंगटे खड़ा कर रहा Kurnool Bus Fire Accident का ये पहलू

तड़के सुबह जब सभी चैन की नींद ले रहे थे, तभी कुरनूल में एक लग्जरी बस आग की चपेट में आ गई। चश्मदीदों के मुताबिक आग ने पल भर में ही पूरी बस को आगोश में ले लिया और चैन की नींद ले रहे यात्री धूं-धूं कर जल उठे। कई ऐसे यात्री थे जो अभी कुछ सोच पाते कि तब तक आग की चपेट में आ गए। कुरनूल बस हादसे का ये एक ऐसा पहलू है जो लोगों के रौंगटे खड़ा कर रहा है। फिलहाल आंध्र प्रदेश शासन-प्रशासन से जुड़े तमाम जिम्मेदार लोग बस हादसे से जुड़े प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। आग से झुलसे यात्रियों का इलाज कराने के साथ ही मृतकों के परिवारों तक भी मदद पहुंचाने का आश्वासन मिला है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories