Thursday, April 24, 2025
Homeख़ास खबरेंलालू के लाल Tej Pratap का अद्भुत अंदाज! होली पर 'नीतीश चाचा'...

लालू के लाल Tej Pratap का अद्भुत अंदाज! होली पर ‘नीतीश चाचा’ को भी नहीं बख्शा, देखें इशारों-इशारों में कैसे Bihar CM को किया ट्रोल?

Date:

Related stories

Tej Pratap Yadav: क्या होता होगा जब किसी के द्वारा होली पर्व पर कही जाने वाली बातें चुभने वाली होती होंगी। ऐसी स्थिति में चाहकर भी व्यक्ति अफसोस कर रह जाता होगा। कुछ ऐसा ही बिहार की राजधानी पटना में हुआ है। दरअसल, पटना में Holi खेल रहे तेज प्रताप यादव के अद्भुत अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया है। लालू यादव के लाल तेज प्रताप अपने धाकड़ अंदाज में स्कूटी से आते हैं और सीएम Nitish Kumar को लपेट आगे बढ़ जाते हैं। होली के इस अवसर पर Tej Pratap Yadav ने नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा और उनके आवास के बाहर कटाक्ष कर होली खेलते नजर आए।

होली पर्व पर Tej Pratap का अद्भुत अंदाज!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर FirstBiharJharkhand के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। 1 मिनट 26 सेकेंड का ये वीडियो बिहार के सियासी गलियारे में हंगामा मचाने के लिए काफी है। दरअसल, वीडियो में लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव नजर आ रहे हैं। अद्भुत रंग में रंगे तेज प्रताप ने होली के दिन भी सीएम नीतीश कुमार को लपेट लिया है। Tej Pratap Yadav कुछ युवाओं की टोली में सीएम नीतीश कुमार के आवास से गुजरे और वहीं गहरा कटाक्ष किया। भोजपुरी भाषा में बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने Bihar CM को होली की बधाई दी और बोले ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली।’ लालू के लाल के इस कटाक्ष का आशय नीतीश कुमार बखूबी समझ रहे होंगे। कम शब्दों में कही गई ये बात कितना भीतर तक नीतीश कुमार को छलनी कर रही होगी, ये वही जान सकते हैं।

जगजाहिर हैं नीतीश कुमार और RJD के अदावत वाले किस्से

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के इस अंदाज की चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि नीतीश कुमार और RJD के अदावत वाले किस्से जगजाहिर हैं। कैसे लालू यादव के साथ राजनीति की शुरुआत करने वाले Nitish Kumar ने पहले सोशलिस्ट धड़े को छोड़ अपनी पार्टी बनाई और फिर लालू यादव को सत्ता से उखाड़ फेंका। उसके बाद फिर उनका दिल पिघला और वे लालू यादव से जा मिले। हालांकि, ये प्रेम ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और अंतत: नीतीश कुमार अपनी सहयोगी BJP के पास लौट आए। यही वजह है कि उनके खेमा बदलने की चर्चा चहुंओर होती है और सियासी गलियारों में उन्हें ‘पलटू चाचा’ के नाम से भी पुकारा जाता है। इसी कड़ी में Tej Pratap Yadav ने भी होली के दिन नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘हैप्पी होली’ विश किया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories