Nitish Kumar: पटना से लेकर दिल्ली, कोलकाता तक बिहार सीएम के हिजाब खींचने पर हो-हल्ला मचा है। इसी बीच मशहूर गीतकार और पचकथा लेखक जावेद अख्तर का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इसमें गीतकार हिजाब का विरोध मुखरता के साथ करते नजर आ रहे हैं। इस बयान को बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा हिजाब खींचने से जुड़े प्रकरण से जोड़ा जा रहा है। जावेद अख्तर एक मुस्लिम महिला के सवालों का जवाब देते हुए बुर्का, हिजाब की मुखालफत करते हुए कहते हैं कि ‘आपको अपने चेहरे पर शर्म क्यों आनी चाहिए? आपको क्यों शर्मिंदा होना चाहिए?’ जावेद अख्तर के मुताबिक मुस्लिम महिलाओं का ब्रेनवाश किया गया है।
बुर्का के खिलाफ मुखर हुए गीतकार जावेद अख्तर!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को मुस्लिम महिला के सवालों का जवाब देते सुना जा सकता है। वीडियो किसी इवेंट से जुड़ा है जिसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं सामने आ पाई है।
जावेद अख्तर मुस्लिम महिलाओं के चेहरा ढ़कने से जुड़ा सवाल पर कहते हैं कि “आपको अपने चेहरे पर शर्म क्यों आनी चाहिए? आपको क्यों शर्मिंदा होना चाहिए? मैंने माना कि बहुत रिवीलिंग कपड़े, चाहे वो मर्द पहने या औरतें पहने, वो गरिमापूर्ण नहीं हैं। अगर एक मर्द शॉर्ट पहने, एक टी-शर्ट पहने, स्लीवलेस टी-शर्ट पहने, ऑफिस में आए या कॉलेज में आए तो अच्छी बात नहीं है। डीसेंटली ड्रेस होना चाहिए। और महिला को भी डीसेंटली ड्रेस पहनना चाहिए। लेकिन किस बात पर वह अपना चेहरा ढक लेती है?”
गीतकार जावेद अख्तर आगे कहते हैं “उसके (मुस्लिम महिला) चेहरे में ऐसा क्या भद्दा, अश्लील है, जो ढंका हुआ है। क्यों ये वजह क्या है? और ये पीयर प्रेशर है। एक विकल्प दिया गया है। उसका ब्रेनवॉश किया गया है। अगर वो कहती है कि मैं अपनी मर्जी से कर रही हूं तो उसका ब्रेनवॉश किया गया है। क्योंकि उसे पता है कि कुछ साथी हैं उसके जीवन में जो इसकी सराहना करेंगे। अगर आप उसे छोड़ देंगे, तो कोई भी आदमी अपना फेस क्यों कवर करेगा? उसे अपने फेस से नफरत है क्या? उसे अपने चेहरे से शर्म आती है क्या? क्यों?”
इस वीडियो को अनुभव मान आईटीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है जिसे 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों लोग देख चुके हैं।
सीएम Nitish Kumar के हिजाब खींचने पर मचा हो-हल्ला!
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला आयुष डॉक्टर का हिजाब खींच दिया था। महिला की पहचान डॉक्टर नुसरत परवीन के रूप में हुई है जिसने बिहार छोड़ने तक का फैसला ले लिया है। बिहार सीएम की इस हरकत को लेकर खूब हो-हल्ला मचा है। बिहार से इतर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई समेत अन्य तमाम बड़े शहरों में इसकी चर्चा हो रही है। इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और लोग अपने सहूलियत के आधार पर नीतीश कुमार का विरोध या बचाव कर रहे हैं।






