Home पॉलिटिक्स SDM के सामने ही छात्रों ने खोली MP की शिक्षा व्यवस्था की...

SDM के सामने ही छात्रों ने खोली MP की शिक्षा व्यवस्था की पोल, ‘शराब पीकर पढ़ाते हैं टीचर’

0

MP News: एमपी की शिक्षा व्यवस्था की हालत जानने औचक निरीक्षण को निकले SDM और तहसीलदाल के सामने ही स्कूल के छात्रों ने ही उसकी पोल खोलकर रख दी। एक छोटी सी छात्रा ने ही चिल्लाकर कहा कि यहां ‘शराब पीकर पढ़ाते हैं टीचर’। ग्वालियर जिले में एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे एक विकास यात्रा के दौरान भितरवार विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र मुसाहारी गांव के सरकारी स्कूल में पहुंच गए। शासकीय माध्यमिक विद्यालय देखते ही अचानक गाड़ी से उतरकर उन्होंने सीधे क्लास रुम में जाकर छात्रों से पूछताछ शुरुआत कर दी।  वहां उपस्थित टीचरों से स्कूल के बारे में बातचीत करने लगे। टीचरों से बातचीत के बाद दोनों SDM और तहसीलदाल साहब ने बच्चों से उनके अपने पढ़ाई की समस्याओं को पूछना शुरु कर दिया

जानें क्या कहा छात्रों ने

आपको बता दें कि एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे एक विकास यात्रा(MP BJP Vikas Yatra)के दौरान मुसाहारी के इस विद्यालय पहुंची थी। उन्होंने छात्रों से सवाल किया कि बताओ आपके यहां कितने टीचर हैं? छात्रों ने जबाव दिया कि सर चार टीचर हैं। इन्हीं सवाल जबाव में बच्चों ने बताया कि सर हमारे चौथे टीचर स्कूल नहीं आते हैं। तो तहसीलदार शिवानी पांडे ने पूछा कि तब फिर स्कूल में पढ़ाई नहीं होती क्या? तभी एक बच्ची ने तपाक से चिल्लाकर कहा कि ये सर तो दारु पीकर पढ़ाते हैं। अन्य छात्राओं ने भी पुष्टि कर कहा कि सर तो बैग में दवा की शीशी बताकर दारु लेकर आते हैं। इस पर तहसीलदार पांडे ने जब टीचर से पूछा तो टीचर ने सफाई देते हुए कहा कि दवा की शीशी ही लाते हैं लेकिन बच्चे दारु समझते हैं।

ये भी पढ़ेंः CM Shivraj से मुलाकात प्रकरण को लेकर भावुक हुए शहीद वरुण के पिता, बोले- मेरे बेटे के नाम पर राजनीति न करें लोग

अधिकारियों ने दिए शिक्षकों को हटाने के निर्देश

बच्चों से मिली शिकायत के मुताबिक एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे ने विद्यालय के दो शिक्षकों शिव कुमार प्रधान तथा शिव प्रसाद रावत को तत्काल प्रभाव से विभागीय जांच बैठाकर उनको विद्यालय से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ेंःलोगों की नब्ज टटोलने भिंड पहुंचे सीएम शिवराज,क्या इस बार ‘Vikas Yatra’ दे पाएगी सत्ता का ताज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version