Wednesday, May 21, 2025
Homeख़ास खबरेंमुश्किलों में Minister Kunwar Vijay Shah? SC से फटकार के बाद अब...

मुश्किलों में Minister Kunwar Vijay Shah? SC से फटकार के बाद अब SIT जांच का करेंगे सामना, विस्तार से जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Minister Kunwar Vijay Shah: सवालों के घेरे में आ चुके मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां बात बीजेपी मिनिस्टर कुंवर विजय शाह के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद मंत्री कुंवर विजय शाह वाले मामले की जांच अब विशेष जांच दल (SIT) को सौंपी गई है। तीन सदस्यीय एसआईटी अब Minister Kunwar Vijay Shah द्वारा कथित रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी को इंगित कर दिए बयान की जांच करेगी। SIT 28 मई तक अपना स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी जिसके बाद कुंवर विजय शाह वाले प्रकरण में कार्रवाई को स्थिति अनुसार रफ्तार मिलने की संभावना है।

SC से फटकार के बाद अब SIT जांच का सामना करेंगे Minister Kunwar Vijay Shah

दरअसल, इस पूरे मामले की जांच अब SIT को सौंप दी गई है। प्रमोद वर्मा, आईजी सागर जोन, कल्याण चक्रवर्ती, डीआईजी, एसएएफ और वाहिनी सिंह, एसपी डिंडौरी को इस तीन सदस्यीय SIT में शामिल किया गया है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने मिनिस्टर कुंवर विजय शाह को तगड़ी फटकार लगाते हुए एसआईटी गठन करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने BJP मंत्री को फटकार लगाते हुए कहा था कि “हम जानना चाहते हैं आपने कैसे माफी मांगी है। कुछ लोग तो इशारों से माफी मांगते हैं और कुछ घड़ियाली आंसू बहाते हैं।” इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि तीन सदस्यीय SIT Minister Kunwar Vijay Shah से जुड़े इस पूरे मामले की जांच करेगी और अपना रिपोर्ट दाखिल करेगी।

मिनिस्टर कुंवर विजय शाह के एक बयान से छिड़ा संग्राम

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में मंत्री कुंवर विजय शाह का एक बयान चर्चा में रहा था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि पहलगाम आतंकी हमला को अंजाम देने वाले आतंकियों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर ऐसी की तैसी कराई है। इस टिप्पणी को कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए समझा गया जिन्होंने Operation Sindoor में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से Minister Kunwar Vijay Shah लगातार निशाने पर रहे। विपक्ष से इतर बीजेपी के कई नेताओं ने भी उनके इस बयान की निंदा की। ये पूरा प्रकरण अब हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और मामले में कार्रवाई का क्रम जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories