Home ख़ास खबरें Monsoon Alert 30 July 2025: Rajasthan, MP में मौसम के रौद्र रूप...

Monsoon Alert 30 July 2025: Rajasthan, MP में मौसम के रौद्र रूप ने बढ़ाई टेंशन, तो Haryana में भयंकर बारिश की भीषण चेतावनी; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Monsoon Alert 30 July 2025: पूरे देश में मानसून का कहर जारी है, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है।

Monsoon Alert 30 July 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Monsoon Alert 30 July 2025: पूरे देश में मानसून का कहर जारी है, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। आलम यह है कि आसमानी आफत से जाम माल का नुकसान देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों की बात करें तो विभाग ने एमपी, हरियाणा, राजस्थान दिल्ली समेत कई राज्यों में विभाग ने भारी बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 30 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Rajasthan, MP में मौसम के रौद्र रूप ने बढ़ाई टेंशन – Monsoon Alert 30 July 2025

पिछले 24 घंटो के दौरान, प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं कहीं, सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानो पर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर अगले 24 घंटों को लेकर भयंकर बारिश, आंधी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी भागों में आगामी दिनों में भारी से अति भारी बारिश अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर राजस्थान, एमपी में Monsoon Alert 30 July 2025 को लेकर आंधी, बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Haryana में भयंकर बारिश की भीषण चेतावनी

नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। अन्य राज्यों की बात करें तो विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, झारखंड, कोंकण और गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तराखंड और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

Exit mobile version