Home पॉलिटिक्स MP Budget Session 2023: जीतू पटवारी के निलंबन पर भड़के कमलनाथ, बोले-...

MP Budget Session 2023: जीतू पटवारी के निलंबन पर भड़के कमलनाथ, बोले- स्पीकर की कार्रवाई अलोकतांत्रिक, उठाएंगे ये कदम

0

MP Budget Session 2023: एमपी विधानसभा का बजटसत्र 2023 शुरु हो चुका है। सत्र का चौथा दिन भी आज काफी हंगामेदार रहा। आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई, कल गुरुवार 2 मार्च 2023 को स्पीकर गिरीश गौतम द्वारा जीतू पटवारी के सदन से हुए निलंबन को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष ने स्पीकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि स्पीकर का ये कदम पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और पार्टी आज स्पीकर गौतम के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

जानें क्या है मामला

आपको बता दें कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और उनकी पत्नी पर अप्रत्यक्ष तौर पर मर्यादाहीन बयान दिया था। राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए पटबारी ने जामनगर गुजरात में बन रहे मुकेश अंबानी के निजी जू के लिए इंदौर के जू से दिए गए बाघ और शेर देने पर सीएम शिवराज पर टिप्पणी की थी। इसी बात पर नरोत्तम मिश्रा तथा पटवारी में आपस में भिड़ गए और मिश्रा ने इस संबंध में पटवारी को झूठा बताते हुए सारे कागजात सदन के पटल पर रखने को अड़ गए थे। पटवारी ने जब कागज सदन में प्रस्तुत किए तो स्पीकर गौतम ने उनके बयान और दस्तावेजों में अंतर बताया। विवाद बढ़ा तो मिश्रा ने पटवारी के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रखा उनसे सदन में खेद जताने को कहा लेकिन वह अड़े रहे। इसी को आधार बनाकर सदन के स्पीकर गिरीश गौतम ने पटवारी को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। जिसका निलंबन प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था।

ये भी पढ़ें: AAP In MP Election 2023: इस दिन से  CM Mann संग MP के चुनावी रण में उतरेंगे CM Kejriwal, जानें कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

क्या बोले कमलनाथ

पटवारी पर की गई कार्यवाही पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि विधायक पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण के कई मुद्दे उठाए कई का जबाव सदन में दिया। किन्तु यह कार्रवाई पहले से तय थी। सदन के अध्यक्ष से निष्पक्षता की उम्मीद की जाती है। पटवारी के निलंबन ने यह सिद्ध कर दिया कि वे हमारी आबाज दबाना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि हम उनके खुलासे करें। स्पीकर गिरीश गौतम का ये कदम पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और पार्टी आज स्पीकर गौतम के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case में माफिया अतीक की बीवी फरार, जानें क्या है प्रशासन का बुलडोजर

Exit mobile version