Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंMP News: बड़ी खबर! एमपी के गुना में मौत को मात देकर...

MP News: बड़ी खबर! एमपी के गुना में मौत को मात देकर बोरवेल से सुरक्षित निकला 10 साल का मासूम, लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन था जारी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

MP News: मध्य प्रदेश के गूना जिले के रघोगढ़ क्षेत्र में शनिवार शाम को एक 10 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया था। रविवार सुबह एक लंबे और कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया (MP News)।

बोरवेल में गिरते ही प्रशासन ने आनन फानन में शुरू किया था रेस्क्यू ऑपरेशन

रघोगढ़ के पिपलिया गांव में रहने वाला 10 वर्षीय सुमित मीना अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी वह खुले बोरवेल में गिर गया। इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और एसडीआरएफ (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बाद में भोपाल से एनडीआरएफ की दो टीमों को भी भेजा गया (MP News)।

मेडिकल टीम और जेसीबी मशीनों की मदद से शुरू हुआ रेस्क्यू

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गूना जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने बोरवेल में सुमित को ऑक्सीजन सप्लाई की, ताकि उसकी स्थिति स्थिर रह सके। रेस्क्यू में पांच जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया, ताकि बोरवेल के पास एक समानांतर गड्ढा खोदा जा सके। इसके बाद, बचाव कर्मियों ने गड्ढे और बोरवेल के बीच एक रास्ता बनाकर बच्चे को बाहर निकाला। हालांकि, बाहर निकालते समय सुमित की हालत गंभीर थी और वह जवाब नहीं दे रहा था ( MP News)।

बच्चे को तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती – MP News

सुमित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गूना जिला प्रशासन ने उसकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई नया बयान नहीं दिया। यह घटना एक और उदाहरण है जब मध्य प्रदेश में खुले बोरवेल के कारण बच्चों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले कुछ सालों में इस प्रकार के कई मामले सामने आए हैं (MP News)।

सभी बोरवेल को कवर करने का राज्य सरकार ने दिया आदेश – MP News

इन घटनाओं के बाद, राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि सभी बोरवेल्स को कवर किया जाए। इसके अलावा, बोरवेल के मालिकों के खिलाफ कड़ी सजा देने का प्रावधान भी किया गया है, चाहे वे बच्चों के माता-पिता ही क्यों न हों। प्रशासन ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में खुले बोरवेल्स की जांच भी शुरू कर दी है ( MP News)।

इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए, राज्य सरकार लगातार बोरवेल के मालिकों और स्थानीय प्रशासन को जागरूक कर रही है।

Latest stories