सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यMP News: खुशखबरी! भोपाल में 19 मई को निशुल्क जांच शिविर का...

MP News: खुशखबरी! भोपाल में 19 मई को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन, जानें कैसे मरीजों को मिलेगा फायदा

Date:

Related stories

Aeroponic Technique: अब बिना मिट्टी हवा में पैदा होंगे आलू और सब्जियां, केद्रीय मंत्री ने फोटो शेयर दिखाई अविश्वसनीय तकनीक

Aeroponic Technique: संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने...

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर, गुरुद्वारा कॉम्प्लेक्स टी.टी.नगर की ओर से 19 मई यानी रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के मरीज विभिन्न चिकित्सा विभागों के 26 डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श लेकर अपना इलाज करा सकते हैं।

संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच शिविर में मरीजों के लिए मधुमेह, थायराइड एवं अन्य कुछ जांच मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे मरीजों के पैसों की बचत भी हो सकती है। इस निशुल्क मेडिकल कैंप में इलाज के लिए मरीज अपना पंजीरण करा कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

निशुल्क जांच शिविर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। दरअसल 19 मई को ही बैसाखी का पर्व खालसा सिरजना दिवस मानया जाना है। ऐसे में भोपाल के गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में भी इसे धूमधाम से मनाया जाएगा और साथ ही निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन कर मरीजों को इलाज मुहैया कराई जाएगी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि हेल्थ कैंप की शुरूआत सुब 9 बजे से शुरू होगी जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

मरीजों को मिलेगा लाभ

भोपाल में आयोजित किए गए फ्री मेडिकल कैंप में जाने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा। दरअसल गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में सामान्य बिमारियों के इलाज के अलावा ECG तथा ब्रेम स्पाइन रोग के मरीजों की भी जेंच हो सकेगी। इसके लिए अलग से डॉक्टर्स की टीम को बुलाया जाएगा। ऐसे में गंभीर बिमारियों से ग्रसित मरीज भी यहां पहुंच कर अपने बिमारी की मुफ्त जांच करा कर मुफ्त में दवाइयां पा सकते हैं जिससे उनके कीमती पैसों की बचत हो सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories