Home देश & राज्य MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर! पारा चढ़ने के...

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर! पारा चढ़ने के साथ ‘लू’ बढ़ा रही परेशानी; देखें IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण पारा तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है जिसके कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।

0
MP Weather Update
MP Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। MP के ज्यादातर इलाको में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और लू के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

MP में मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) की ओर से पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। IMD की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि आगामी 24 और 25 मई को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है।

‘लू’ बढ़ा रही लोगों की परेशानी

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लू लोगों की परेशानी और बढ़ाती नजर आ रही है। हालाकि IMD की रिपोर्ट के अनुसार MP में लोगों को लू से राहत नहीं मिलती नजर आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आगामी कल यानी 24 मई के लिए भी ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, भिंड और दतिया जैसे इलाके में ‘लू’ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं।

मौसम विभाग की ओर से बड़वाना, खरगोन, रीवा, दामोह, पन्ना, गुना, देवास, इंदौर, भोपाल, राजगढ़ व उज्जैन जैसे इलाको में ‘लू’ को लेकर 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का दावा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लू व तपती गर्मी का कहर आगामी दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा।

मौसम का ताजा हाल

मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज लू व भारी गर्मी के कारण न्यूनतम व अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में आइए हम आपको मौसम के ताजा हाल की जानकारी देते हैं।

शहर (MP)न्यूनतम तापमान (23 मई) अधिकतम तापमान (23 मई)न्यूनतम तापमान (24 मई)अधिकतम तापमान (24 मई)
ओरछा 32 डिग्री44 डिग्री31 डिग्री45 डिग्री
भोपाल 30 डिग्री42 डिग्री30 डिग्री43 डिग्री
छिंदवाड़ा25 डिग्री38.8 डिग्री25.5 डिग्री39.1 डिग्री
दामोह 30.2 डिग्री42.6 डिग्री28.9 डिग्री45.6 डिग्री
गुना29 डिग्री44 डिग्री28 डिग्री45 डिग्री
ग्वालियर 31 डिग्री44 डिग्री31 डिग्री45 डिग्री
इंदौर29 डिग्री44 डिग्री29 डिग्री43 डिग्री
सागर 26 डिग्री44 डिग्री27 डिग्री43 डिग्री
उज्जैन 29 डिग्री45 डिग्री29 डिग्री45.7 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े डिग्री सेल्सियस में है और 24 मई के लिए दर्ज किए तापमान के आंकड़े IMD के पूर्वानुमान के आधार पर लिए गए हैं।

Exit mobile version