Home देश & राज्य मध्य प्रदेश MP Weather Update: हीटवेव का कहर! आखिर कब मिलेगी गर्मी से राहत,...

MP Weather Update: हीटवेव का कहर! आखिर कब मिलेगी गर्मी से राहत, जानें क्या है IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों हीटवेव के कारण भीषण गर्मी का कहर है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो गर्मी का ये क्रम आगामी दो से तीन दिनों तक जारी रह सकता है जिसके बाद हल्की बारिश के आसार हैं।

0
MP Weather Update
MP Weather Update

MP Weather Update: उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों हीटवेव के कारण भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश भी उनमे से एक हैं जहां हीटवेव के साथ गर्मी लगातार अपने पांव पसारती नजर आ रही है। एमपी के लोग बेसब्री से बूंदा-बांदी के इंतजार में है जिससे कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।

हालाकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि एमपी के लोगों को अभी कुछ दिनों तक गर्मी का सामना करना ही पड़ेगा। विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की माने तो आगामी दो से तीन दिनों तक भोपाल के साथ गुना, ग्वालियर, दामोह, इंदौर, बेतुल, राजगढ़ व सागर जैसे इलाकों में गर्मी का क्रम जारी रह सकता है। हालाकि 11 व 12 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मध्य प्रदेश में हीटवेव का कहर

उत्तर भारत का प्रमुख हिस्सा मध्य प्रदेश इन दिनों हीटवेव का कहर झेल रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में लोग लू व भीषण गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में लोगों के मन में कौतूहल है कि आखिर कब तक इस चिल-चिलाती धूप व गर्मी को झेलना होगा। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में 11 व 12 मई को हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की जा सकती है।

इसमे राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, सागर, गुना, ग्वालियर व चंबल संभाग के अनेक हिस्से हैं।

IMD की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी व बढ़ते हीटवेव को लेकर एक बार फिर अपना पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में आइए हम आपको मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्से में मौसम के ताजा हालात की जानकारी देते हैं और 8 व 9 मई के दिन रहने वाले न्यूनतम व अधिकतम तापमान की जानकारी सेल्सियस में देते हैं।

शहर (MP)न्यूनतम तापमान
(8 मई)
अधिकतम तापमान (8 मई)न्यूनतम तापमान (9 मई)अधिकतम तापमान (9 मई)
ग्वालियर 28432744
भोपाल28432642
दामोह 2744.326.446.1
इंदौर27422641
सागर 24422543
उज्जैन28422741

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 11 या 12 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

Exit mobile version