Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यMP Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं लू का सितम! जानें मध्य...

MP Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं लू का सितम! जानें मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज को लेकर क्या है IMD की रिपोर्ट

Date:

Related stories

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। राज्य के कई इलाके ऐसे हैं जहां तापमान बढ़ने के साथ लू का सितम नजर आ रहा है तो कई इलाकों में काले बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं। इसमे बालाघाट, गुना, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, सांची, सतना, दामोह व शिवपुरी जैसे इलाके शामिल हैं। बता दें कि उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में अचानक बदलाव दर्ज किया गया था जिसके बाद राज्य के कई हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज फिर एक बार मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के पूर्वानुमान को लेकर अपने रिपोर्ट जारी किए हैं। ऐसे में आइए हम आपको मौसम विभाग के रिपोर्ट से जुड़ी ताजा जानकारी देते हैं।

MP में बदला मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मौसम तेजी से करवटे बदलता नजर आ रहा है। वर्तमान की बात करें तो आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान बढ़ने के साथ लू का कहर देखने को मिला है। इसमे छिंदवाड़ा, चित्रकूट, दामोह, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, टिकमगढ़, सतना व सागर जैसे इलाके हैं। इन इलाकों में आज न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़ो में तेजी से बदलाव दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश के ही कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां आज काले बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं। इसमे दतिया, जबलपुर, सांची, उज्जैन, इंदौर, भोपाल व बालाघाट जैसे इलाके हैं। इन क्षेत्रों में आज बारिश र्दज की जा सकती है।

IMD की रिपोर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के तहत आज मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में व्यापक बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में आइए हम आपको मौसम के वर्तमान हालात की जानकारी देते हैं।

शहर (MP)न्यूनतम तापमान (17 मई)अधिकतम तापमान (17 मई)न्यूनतम तापमान (18 मई)अधिकतम तापमान (18 मई)
बालाघाट30.9 डिग्री35.6 डिग्री26.6 डिग्री40.9 डिग्री
भोपाल28 डिग्री40 डिग्री27 डिग्री41 डिग्री
इंदौर28 डिग्री40 डिग्री27 डिग्री42 डिग्री
छिंदवाड़ा22.5 डिग्री35 डिग्री17.9 डिग्री38.8 डिग्री
चित्रकुट27 डिग्री42 डिग्री27 डिग्री41 डिग्री
जबलपुर26 डिग्री40 डिग्री26 डिग्री39 डिग्री
सतना27 डिग्री42 डिग्री27 डिग्री41 डिग्री
गुना28 डिग्री43 डिग्री29 डिग्री43 डिग्री
ग्वालियर28 डिग्री44 डिग्री29 डिग्री45 डिग्री
सांची28 डिग्री40 डिग्री27 डिग्री41 डिग्री
टिकमगढ़27.5 डिग्री43.7 डिग्री28.4 डिग्री43.4 डिग्री
दतिया26.6 डिग्री44.9 डिग्री29.6 डिग्री45.6 डिग्री
दामोह27.2 डिग्री41.5 डिग्री25.4 डिग्री43.8 डिग्री
उज्जैन27 डिग्री41 डिग्री27 डिग्री42 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े डिग्री सेल्सियस में है और 18 मई के लिए लिखा गया तापमान मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर दर्ज किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories