Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंMP में School Chalen Hum Abhiyan 2025 का आगाज! जानें कैसे Mohan...

MP में School Chalen Hum Abhiyan 2025 का आगाज! जानें कैसे Mohan Yadav सरकार के कैंपेन से हजारों बच्चों तक पहुंचेगी शिक्षा की लौ?

Date:

Related stories

School Chalen Hum Abhiyan 2025: मध्य प्रदेश के लाखों बच्चों के समक्ष बेहतर अवसरों के द्वार खोलते हुए सीएम मोहन यादव ने आज एक खास मुहिम को हरी झंडी दी है। इसे स्कूल चलें हम अभियान 2025 के नाम से जाना जा रहा है। सीएम Mohan Yadav ने खुद इस खास अभियान का उद्घाटन किया है। दावा किया जा रहा है कि School Chalen Hum Abhiyan 2025 के तहत मध्य प्रदेश के हजारों बच्चों तक शिक्षा की लौ पहुंचेगी। इनमें ज्यादातर ऐसे बच्चे शामिल होंगे जो संसाधन के अभाव में शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं। सीएम मोहन यादव ने आज अभियान का आगाज कर राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव की शुरुआत भी कर दी है।

MP में School Chalen Hum Abhiyan 2025 का भव्य आगाज!

सीएम मोहन यादव आज खुद नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान 2025 को हरी झंडी दिखाई। MP सीएम ने अभियान के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 का भी शुभारम्भ किया। मोहन यादव इस दौरान खास अंदाज में नजर आए और उन्होंने विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। School Chalen Hum Abhiyan 2025 मध्य प्रदेश सरकार की खास पहल है जिसकी मदद से बच्चों का दाखिला राज्य के सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग बच्चों को जागरुक करते हुए उन्हें सरकारी विद्यालयों की ओर आकर्षित करेगा।

Mohan Yadav सरकार के कैंपेन से हजारों बच्चों तक पहुंचेगी शिक्षा की लौ?

राज्य में नीचले तबके के हजारों ऐसे बच्चें जो संसाधन के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उन्हें स्कूल चलें हम अभियान 2025 से फायदा होगा। इस अभियान की गूंज दूर तलक जाएगा और बच्चे जागरुक होकर सरकारी विद्यालयों में दाखिला ले सकेंगे। इससे शिक्षा की लौ दूर तलक पहुंचेगी और राज्य विकास पथ पर आगे बढ़ेगा। सीएम मोहन यादव ने खुद School Chalen Hum अभियान 2025 को हरी झंडी देते हुए स्पष्ट किया है कि बच्चों का दाखिला आज से प्रारंभर है। उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार खड़ी है ताकि समाज के अंतिम तबके तक शिक्षा की लौ पहुंच सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories