Home ख़ास खबरें Maha Kumbh 2025: पाकिस्तान समेत इन इस्लामिक मुल्कों पर चढ़ा कुंभ का...

Maha Kumbh 2025: पाकिस्तान समेत इन इस्लामिक मुल्कों पर चढ़ा कुंभ का खुमार, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

Maha Kumbh 2025: भारत के भव्य धार्मिक आयोजन का खुमार पाकिस्तान समेत इन इस्लामिक मुल्कों पर भी चढ़ता दिखा रहा है। कुंभ को लेकर रिपोर्ट में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।

0
Maha Kumbh 2025
Photo Credit: Google

Maha Kumbh 2025: 144 सालों बाद 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह धार्मिक आयोजन सिर्फ भारत तक ही चर्चा में बना हुआ है तो आप बिल्कुल गलत हैं। जी हां, महाकुंभ 2025 को पाकिस्तान समेत कई देशों में जमकर खोजा जा रहा है। ‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को पाकिस्तान के साथ-साथ यूएई, बहरीन और कतर जैसे देशों में भी जमकर सर्च किया जा रहा है। इन इस्लामिक मुल्कों में रहने वाले लोग गूगल के जरिए महाकुंभ 2025 की कई जानकारियों को इंटरनेट पर तलाश रहे हैं।

Maha Kumbh 2025 का खुमार पाकिस्तान समेत इन मुस्लिम देशों पर भी चढ़ा

‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 को समझने के लिए पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों के लोग इसे इंटरनेट पर जमकर खोज रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के साथ दुनियाभर के कई देशों में सर्च होने की वजह से महाकुंभ का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रिय हो गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह आंकड़ा गूगल ट्रेंड्स से हासिल किया गया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पाकिस्तान में रहने वाली मुस्लिम आबादी भारत के इस बड़े धार्मिक आयोजन के बारे में बहुत ही ज्यादा रुचि ले रही है। सनातन धर्म के इस भव्य धार्मिक आयोजन में क्या-क्या होता है समेत कई जानकारियों को इंटरनेट पर खोजा जा रहा है।

महाकुंभ 2025 इन कीवर्ड्स के साथ हो रहा सर्च

‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Maha Kumbh 2025 को सिर्फ पाकिस्तान के लोग ही सर्च नहीं कर रहे, बल्कि बहरीन, कतर और यूएई जैसे इस्लामिक देशों में अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ 2025, महाकुंभ मेला, प्रयागराज महाकुंभ जैसे कीवर्ड्स को गूगल ट्रेंड्स में लगातार सर्च किया जा रहा है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इन मुस्लिम देशों के कई भक्त महाकुंभ 2025 की भव्यता और महिमा की ओर आकर्षित होकर महाकुंभ नगरी प्रयागराज आ रहे हैं। इसके अलावा दुनिया के कई अन्य देश जैसे- ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, सिंगापुर, थाइलैंड ब्रिटेन और अमेरिका में भी महाकुंभ 2025 को जानने को लेकर काफी खोजबीन देखी जा रही है।

Exit mobile version