Thursday, November 14, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडMaharashtra Jharkhand Election Date 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में अब छिड़ेगा संग्राम!...

Maharashtra Jharkhand Election Date 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में अब छिड़ेगा संग्राम! EC ने की मतदान के तारीखों की घोषणा

Date:

Related stories

Sharad Pawar की पार्टी के उम्मीदवार Fahad Ahmad के पक्ष में समीकरण साधेंगे Pappu Yadav! Sana Malik के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

Maharashtra Elections 2024: विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) के लिए होने वाले मतदान से पहले महाराष्ट्र में दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। देश के विभिन्न हिस्सों में नेता अपने-अपने दल से जुड़े प्रत्याशियों का प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं।

Congress चीफ Nana Patole के बयान पर सियासी संग्राम! Navneet Rana, CR Kesvan समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से ठीक पहले कांग्रेस चीफ नाना पटोले के आपत्तिजनक बयान पर सियासी संग्राम छिड़ता नजर आ रहा है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ से लेकर ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ तक, यहां जानें Assembly Election 2024 के टॉप नारे

Assembly Election 2024: महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) के साथ कई राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Bypolls Elections) को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है।

Viral Video: कैमरा जीवी! पूर्व केंन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को दे मारा लात, सोशल मीडिया पर जमकर हुई फजीहत; देखें वीडियो

Viral Video: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 बीजेपी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रावसाहेब पाटिल दानवे का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी खास वजह है पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया एक कृत्य।

‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर महाराष्ट्र से झारखंड तक छिड़ी जंग! Hemant Soren, Sharad Pawar समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Yogi Adityanath: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इस दौरान यूपी के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक बयान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Maharashtra Jharkhand Election Date 2024: चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election Schedule) के लिए वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

झारखंड की बात करें तो यहां दो चरणों में मतदान होगा। झारखंड (Jharkhand Assembly Election Schedule) में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि महाराष्ट्र के साथ ही 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। (Maharashtra Jharkhand Election Date 2024)

Maharashtra Jharkhand Election Date 2024- EC ने जारी किया शेड्यूल

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई शेड्यूल के मुताबिक महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। मतदान के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की गई है। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन कर सकेंगे जबकि 30 अक्टूबर को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 3 नवंबर तय की गई है। (Maharashtra Jharkhand Election Date 2024)

झारखंड की बात करें तो यहां पहले चरण का मतदान 13 नवंबर तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। इन दोनों चरणों के दौरान राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। नतीजों की बात करें तो झारखंड चुनाव के नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ चुनाव आयोग ने देश के 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीट और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। यूपी की 9 विधानसभा सीटें इस प्रकार हैं- मझवां, सीसामऊ, मीरापुर, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी और गाजियाबाद। वहीं यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर इलेक्शन पिटिशन होने के नाते अभी मतदान की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

यूपी के अलावा बिहार की इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी सीट, पंजाब की गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और बरनाला सीट, मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट, पश्चिम बंगाल की तालडांगरा, मेदिनीपुर, सीताई, नैहाटी, हाओरा और मदारीहाट सीट, कर्नाटक की शिगगांव, चन्नापटना और संदूर सीट, गुजरात की वाव सीट, मेघालय की गमबेग्रे सीट, असम की बोंगाईगांव, बेहाली, ढोलाई, सिदली और सामगुरी सीट, केरल की पलक्कड़ और चेलक्कारा सीट, राजस्थान की झुंझुनू, देवली-उनियारा, चोरासी, खिंवसर, दौसा, सलूम्बर और रामगढ़ सीट और छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा व नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव की बात करें तो 13 नवंबर को केरल की वायनाड सीट पर तो वहीं 20 नवंबर को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसके साथ ही उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को मतदान होना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories