Home ख़ास खबरें MGNREGA News: विपक्ष के विरोध के बीच क्या नए ‘जी राम जी’...

MGNREGA News: विपक्ष के विरोध के बीच क्या नए ‘जी राम जी’ बिल पर एनडीए में भी तकरार? जेडीयू-टीडीपी के रुख से चिंता में बीजेपी खेमा!

MGNREGA News: जेडीयू और टीडीपी ने नए 'जी राम जी' बिल को लेकर चिंता व्यक्त की है जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या एनडीए में मनरेगा कानून की जगह लेने वाले नए बिल को लेकर तकरार छिड़ा है?

MGNREGA News
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

MGNREGA News: संसद के गलियारों से लेकर विपक्षी दलों के विभिन्न मुख्यालयों पर नए ‘जी राम जी’ बिल के खिलाफ विरोधी सुर उठ रहे हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान विरोध प्रदर्शन कर मनरेगा की जगह लेने वाले प्रस्तावित बिल का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच एनडीए में भी तकरार की खबर है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू और टीडीपी ने वीबी-जी राम जी विधेयक पर चिंता व्यक्त की है। बीजेपी के सहयोगी दलों का कहना है कि हम प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन राज्यों को बढ़े हुए खर्च के संबंध में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जेडीयू और टीडीपी भले ही मुखरता से नए जी राम जी बिल का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका रुख बीजेपी खेमा की चिंता बढ़ाने के लिए काफी है।

नए ‘जी राम जी’ बिल पर जेडीयू-टीडीपी के रुख से चिंता में बीजेपी खेमा?

केन्द्र की सत्तारुढ़ गठबंधन एनडीए का अभिन्न हिस्सा बन चुके जेडीयू और टीडीपी ने मुखरता से नए जी राम जी बिल का विरोध करने से इंकार कर दिया है। हालांकि, दोनों दलों ने नए प्रस्तावित बिल के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू की ओर से राज्य के बढ़ते खर्च को पूरा करने के लिए केंद्र से अधिक धन की मांग की गई है। ये मांग इसलिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी जी राम जी बिल की खासियत पर खासियत गिना रही है।

ऐसे में अब उन्हीं के सहयोगितों द्वारा नए बिल के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताना सवालों के अंबार खड़ा कर रहा है। जेडीयू की ओर से कहा गया है कि राज्यों को बढ़े हुए खर्च के संबंध में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। टीडीपी सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने कहा है कि “आंध्र प्रदेश 2014 से ही नकदी की कमी से जूझ रहा है। पिछले डेढ़ साल से हम सरकार के साथ विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहे हैं, और जब भी हमने मदद मांगी है, केंद्र सरकार ने आगे बढ़कर हमारी मदद की है। इसलिए, हम इस मामले में भी ऐसा ही होने की उम्मीद करते हैं।”

दोनों दलों की ओर से आई प्रतिक्रियाएं विपक्षी सुरों से मिल रही हैं। यही वजह है कि बीजेपी खेमा के चिंता में होने की बात कही जा रही है। बीजेपी के ओर से किसी नेता ने खुलकर मनरेगा की जगह लेने वाले नए जी राम जी बिल पर जेडीयू-टीडीपी के रुख को लेकर प्रतिक्रिया तो नहीं दी है। लेकिन अंदरखाने इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

प्रस्तावित बिल के विरोध में एकजुट हुआ विपक्ष!

चर्चित रोजगार योजना मनरेगा का नाम बदलने वाले केन्द्र के फैसले के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शशि थरूर, अखिलेश यादव, मनोज झा, कनिमोझी, कल्याण बनर्जी समेत तमाम अन्य सांसदों को नए प्रस्ताविज जी राम जी बिल के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाते हुए देखा जा चुका है। विपक्ष का आरोप है कि केन्द्र सरकार महात्मा गांधी के नाम को हटाना चाहती है। इसको लेकर सियासी संग्राम का दौर छिड़ा है और तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Exit mobile version