Home टेक OnePlus 15R 5G: थियेटर नहीं घर पर ही मिलेगा सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस,...

OnePlus 15R 5G: थियेटर नहीं घर पर ही मिलेगा सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस, खरीदने के लिए मजबूर करेंगे ये 3 हाईटेक फीचर्स; जानें डिटेल

OnePlus 15R 5G: वनप्लस 15आर 5जी फोन का इंतजार बुधवार शाम को खत्म हो जाएगा। कंपनी इसे 17 दिसंबर को लॉन्च करेगी। इसमें 3 खास फीचर्स दिए गए हैं, जो लोगों को दीवाना बना सकते हैं।

OnePlus 15R 5G
OnePlus 15R 5G, Photo Credit: OnePlus

OnePlus 15R 5G: फोन मेकर वनप्लस एक ऐसा फोन ला रही है, जो कि घर पर ही सिनेमैटिक अनुभव प्रदान कर सकता है। जी हां, कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस 15आर 5जी मोबाइल में 165Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी। साथ ही कंपनी ने दावा है कि यह रिफ्रेश रेट सेगमेंट में पहली बार आ रही है। इससे यूजर्स को स्मूद विजुअल्स मिलेंगे, जो कि लोगों को काफी बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते हैं। अगर आप फोन में लंबे टाइम तक वीडियो या गेमिंग का शौक रखते हैं, तो यह फीचर आपके काफी काम आ सकता है।

OnePlus 15R 5G की आज है लॉन्चिंग

मोबाइल निर्माता ने बताया है कि वनप्लस 15आर 5जी फोन को 17 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे इंडिया में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में आज इसकी लॉन्चिंग के बाद लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा।

3 चिपसेट देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 15आर 5जी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट अब तक की सबसे शक्तिशाली चिपसेट है। ऐसे में इसमें काफी दमदार खूबियों और क्षमताओं को शामिल किया गया है। साथ ही कंपनी ने जी2 वाईफाई चिप और टच रिस्पॉन्स चिप को भी शामिल किया है। इस तरह से इस फोन में 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

बड़ी बैटरी मचाएगी तहलका

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि उसके अपकमिंग फोन में 7400mAh की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी सेगमेंट में सबसे बड़ी है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज पर 1 दिन से ज्यादा चल सकती है। ऐसे में यूजर्स को बार-बार फोन चार्ज करने से आजादी मिल सकती है।

खास फीचर से आंखों को मिलेगी बड़ी राहत

इसके अलावा, वनप्लस ने बताया है कि वनप्लस 15आर 5जी फोन में आंखों का ध्यान रखने के लिए बेहतर स्क्रीन कोटिंग की गई है। इससे फोन की ब्लूलाइट्स आंखों पर कम प्रभाव डालेंगी। इससे लोगों को आंखों में दर्द जैसी समस्या से राहत मिल सकती है।

स्पेक्सवनप्लस 15आर 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7400mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 15आर 5जी की अनुमानित कीमत

कई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 15आर 5जी के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का संभावित दाम 52000 रुपये के करीब रहने की आशंका है। हालांकि, यह जानकारी अटकलों पर आधारित है। सटीक कीमत के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version