Home ख़ास खबरें ‘अधनंगा और नशे में धुत..,’ बीच सड़क Marathi Influencer Rajshree के साथ...

‘अधनंगा और नशे में धुत..,’ बीच सड़क Marathi Influencer Rajshree के साथ बदसलूकी करने वाले MNS नेता पुत्र की खैर नहीं, हरकत में पुलिस

चर्चित Marathi Influencer Rajshree के साथ बीच सड़क बदसलूकी करने वाले MNS नेता पुत्र राहिल शेख के खिलाफ प्रशासन हरकत में आ गया है। संजय निरुपम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर एक नजीर पेश की जाएगी।

Marathi Influencer Rajshree
Picture Credit: सोशल मीडिया

Marathi Influencer Rajshree: बीच सड़क मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ बदसलूकी करने वाले MNS नेता पुत्र की अब खैर नहीं है। सत्ता की ओर संजय निरुपम समेत अन्य तमाम नेताओं ने साफ तौर पर कह दिया है कि आरोपी राहिल शेख को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मराठी इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने भी इस मामले में कई अहम खुलासे किए हैं जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा उफान पर है। Marathi Influencer Rajshree की शिकायत पर प्रशासन की हरकत भी तेज हो गई है। इस मामले को राजनीतिक षडयंत्र के लिहाज से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि अधनंगा और नशे में धुत रहकर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी करने वाले MNS नेता पुत्र को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले में राज ठाकरे भी बुरी तरह से घिर गए हैं।

Marathi Influencer Rajshree के साथ बदसलूकी करने वाले MNS नेता पुत्र के खिलाफ होगी कार्रवाई!

सत्तारुढ़ गठबंधन महायुति के नेता संजय निरुपम लगातार इस मामले की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने आज मराठी इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे से मुलाकात की है। इस दौरान संजय निरुपम ने साफ तौर पर कहा है कि “युवक नशे में था और अर्धनग्न था। वह लगातार युवती को मौखिक रूप से गाली देता रहा और MNS के नाम का इस्तेमाल करके उसे धमकाता रहा। मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई हमारी है।” Marathi Influencer Rajshree को समर्थन देने के साथ संजय निरुपमने कहा है कि “मराठी भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, जो लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए मराठी भाषा का उपयोग करते हैं, हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे किसी का भी अपमान न करें।”

MNS नेता पुत्र राहिल शेख के खिलाफ मराठी इन्फ्लुएंसर राजश्री ने दर्ज कराई शिकायत

शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम के साथ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचकर राजश्री मोरे ने MNS नेता जावेद शेख के पुत्र राहिल के खिलाफ मामला दर्जा कराया है। Marathi Influencer Rajshree ने साफ तौर पर कहा है कि “वे मेरे खिलाफ हैं क्योंकि मैं ‘मराठी बनाम गैर-मराठी’ विभाजन का समर्थन नहीं करती हूं। जब वे एक मराठी महिला को निशाना बना सकते हैं, तो कल्पना करें कि गैर-मराठी लोगों के साथ क्या हो रहा होगा। मुझे धमकाया जा रहा है। वे मुझसे राज ठाकरे के बारे में बात न करने के लिए कह रहे हैं। मैं कहना चाहती हूं कि मेरे मन में राज ठाकरे के लिए बहुत सम्मान है। हालांकि, मैं ‘मराठी बनाम गैर-मराठी’ विभाजन के खिलाफ हूं। मैं अपने न्याय के लिए लड़ूंगी। मैं सभी गैर-मराठी लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। मैं पीछे नहीं हटूंगी।”

बीच सड़क बदसलूकी का शिकार बनी Marathi Influencer Rajshree ने बीते कल नशे में धुत युवक की पोल खोली थी। राजश्री मोरे ने बताया था कि “युवक ने अपने बाप का धौंस देकर मुझे निशाने पर लिया था। इस दौरान आरोपी पुलिस के सामने गंदी-गंदी गालियां देता रहा। मेरी गाड़ी को ही क्यों निशाना बनाया गया? एक महाराष्ट्रीयन होने के बावजूद, मैंने अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए लोगों के लिए आवाज़ उठाई है। यही वजह है कि मराठी अस्मिता के नाम पर सियासी रोटी सेकने वालों की नजरों में मैं खटकती हूं।”

बता दें कि मराठी इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ हुई बदसलूकी से जुड़ा मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते महाराष्ट्र के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले को लेकर तमाम राजनीतिक दल राज ठाकरे को निशाने पर ले रहे हैं और MNS पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version